Photos: सरफराज के जर्सी नंबर से पिता नौशाद का खास कनेक्शन, जानें कैसे पूरा किया सालों का सपना
भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने ध्रुव जुरेल और सरफराज खान को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. ये दोनों ही प्लेयर्स डेब्यू मैच खेल रहे हैं. सरफराज के पिता नौशाद खान उनका डेब्यू मैच देखने राजकोट पहुंचे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसरफराज के करियर में उनके पिता की काफी अहम भूमिका रही है. नौशाद ने ही सरफराज को शुरुआती दिनों में कोचिंग दी थी. अब सरफराज ने उन्हें खास तरह से सम्मान दिया है.
दरअसल सरफराज ने अपने पिता के नाम पर ही जर्सी नंबर रखा है. सरफराज के पिता नौशाद खान ने कमेंट्री बॉक्स से बताया कि यह फैसला सरफराज का ही है. उन्होंने जर्सी नंबर 97 रखा है. 9 से नौ और 7 से साद (नौशाद). उन्होंने इस तरह अपने पिता को सम्मान दिया है.
सरफराज को डेब्यू टेस्ट की कैप मिलने के बाद उनके पिता इमोशनल हो गए. नौशाद खान ने अपने बेटे को गले लगा लिया और आंसू नहीं रोक पाए. इस दौरान सरफराज की वाइफ भी मौजूद थीं.
सरफराज के पिता नौशाद मैच शुरू होने के बाद कमेंट्री बॉक्स में पहुंच गए. यहां उन्होंने सरफराज के जर्सी नंबर की स्टोरी शेयर की. इसके साथ-साथ उन्होंने कुछ और दिलचस्प बातें भी बताईं.
सरफराज खान का करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने 45 फर्स्ट क्लास मैचों में 3912 रन बनाए हैं. इस दौरान 14 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. सरफराज के साथ राजकोट टेस्ट के लिए ध्रुव जुरेल को भी मौका दिया गया है. ध्रुव का करियर भी अभी तक अच्छा रहा है. उन्होंने डोमेस्टिक में शानदार परफॉर्म किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -