एक्सप्लोरर
Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी
Sarfaraz Khan Love Story: भारतीय क्रिकेटर सरफराज खान की प्रेमकहानी बड़ी ही दिलचस्प है. वो हाल ही में एक लड़के के पिता बन गए हैं.

सरफराज खान की प्रेमकहानी
1/6

सरफराज खान पहले भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट के हीरो बने और अब भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा रहे हैं. इसी तरह उनकी प्रेमकहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है.
2/6

सरफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां शहर से आती हैं. जब रोमाना पहली बार सरफराज से मिलीं, वो उन दिनों दिल्ली में बीएससी की पढ़ाई कर रही थीं.
3/6

सरफराज खान की कजिन बहन, बीएससी का कोर्स करते समय रोमाना की बैचमेट थीं. दरअसल वो सरफराज की कजिन बहन ही थी, जिसने सरफराज और रोमाना को मिलवाया था.
4/6

रोमाना के माता-पिता और बहन पहली बार सरफराज खान से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच के दौरान मिले थे. यह युवा भारतीय क्रिकेटर पहली ही नजर में रोमाना को दिल दे बैठा था.
5/6

सरफराज खान और रोमाना जहूर ने 6 अगस्त 2023 के दिन शादी रचाई थी. जब सरफराज को फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू कैप मिली और जब पहले ही मैच में उन्होंने फिफ्टी लगाई तो उनकी वाइफ की तालियां बजाने की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
6/6

सरफराज खान अब टीम इंडिया में जगह पक्की करने को प्रतिबद्ध हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन की शानदार पारी खेली है.
Published at : 22 Oct 2024 05:08 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion