Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी
![Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/76b2f8e19cc9a7e7fdee327c1aab36ff84f97.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सरफराज खान पहले भारत में डोमेस्टिक क्रिकेट के हीरो बने और अब भारतीय क्रिकेट में सनसनी मचा रहे हैं. इसी तरह उनकी प्रेमकहानी भी किसी फिल्मी स्क्रिप्ट से कम नहीं है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App![Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/8f8e5c8dae161c022b0c7d67e304ee3067e84.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सरफराज खान की वाइफ का नाम रोमाना जहूर है, जो जम्मू-कश्मीर के शोपियां शहर से आती हैं. जब रोमाना पहली बार सरफराज से मिलीं, वो उन दिनों दिल्ली में बीएससी की पढ़ाई कर रही थीं.
![Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी Photos: बहन की फ्रेंड को दिल दे बैठे थे सरफराज खान, भारतीय क्रिकेटर की प्रेम कहानी है फिल्मी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/10/22/ca5df514d7edc2e5a1c7c86c2f9bcbe6b2cfb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=800)
सरफराज खान की कजिन बहन, बीएससी का कोर्स करते समय रोमाना की बैचमेट थीं. दरअसल वो सरफराज की कजिन बहन ही थी, जिसने सरफराज और रोमाना को मिलवाया था.
रोमाना के माता-पिता और बहन पहली बार सरफराज खान से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में एक मैच के दौरान मिले थे. यह युवा भारतीय क्रिकेटर पहली ही नजर में रोमाना को दिल दे बैठा था.
सरफराज खान और रोमाना जहूर ने 6 अगस्त 2023 के दिन शादी रचाई थी. जब सरफराज को फरवरी 2024 में टेस्ट डेब्यू कैप मिली और जब पहले ही मैच में उन्होंने फिफ्टी लगाई तो उनकी वाइफ की तालियां बजाने की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं.
सरफराज खान अब टीम इंडिया में जगह पक्की करने को प्रतिबद्ध हैं. हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने बेंगलुरु टेस्ट में 150 रन की शानदार पारी खेली है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -