Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Shane Warne Death: हैरान कर देंगे शेन वॉर्न से जुड़े ये रोचक तथ्य
दुनिया के महान स्पिनर्स में से एक शेन वॉर्न ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया. उन्होंने थाईलैंड में 52 साल की उम्र में अंतिम सांस ली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App13 सितंबर 1969 को जन्में शेन वॉर्न 1993 के एशेज के दौरान ओल्ड ट्रैफर्ड टेस्ट में इंग्लैंड के माइक गेटिंग को अपनी करिशमाई गेंद पर आउट कर सुर्खियों में आए थे. वॉर्न की इस गेंद को ही 'शताब्दी की सर्वश्रेष्ठ गेंद' (Ball of the Century) कहा जाता है.
बहुत कम लोग ही जानते होंगे कि शेन वॉर्न की दोनों आखों का रंग अलग-अलग है. उनकी एक आंख नीली और दूसरी हरी है.
2006 में शेन वॉर्न पर आरोप लगा था कि वह 1000 महिलाओं के साथ संबंध बना चुके हैं. पॉल बैरी नाम की एक लेखक ने यह दावा किया था. हालांकि, वॉर्न ने इससे इनकार किया था.
शेन वॉर्न रिटायरमेंट लेने के बाद से अपनी फाउंडेशन चला रहे हैं, जो गंभीर रूप से बीमार और कमजोर बच्चों के लिए काम करती है.
1995 में एक बुकी को पिच के बारे में जानकारी देने के कारण क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने शेन वॉर्न पर भारी जुर्माना लगाया था. (सभी तस्वीरें सोशल मीडिया से ली गई हैं)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -