एक्सप्लोरर
Photo: पति कर रहा था गेंदबाजी तो पत्नी ने संभाली विकेटकीपिंग, क्रिकेट इतिहास में पहली बार दिखा यह अनोखा नजारा
भारतीय मूल की शरान्या सदरंगानी क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो पुरुषों के बीच होने वाले मैचों में खेलती हैं. यूरोपियन टी10 लीग में वह केएसवी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलती हैं.
![भारतीय मूल की शरान्या सदरंगानी क्रिकेट इतिहास की पहली ऐसी महिला खिलाड़ी हैं जो पुरुषों के बीच होने वाले मैचों में खेलती हैं. यूरोपियन टी10 लीग में वह केएसवी क्रिकेट क्लब की तरफ से खेलती हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/4990530573b55b18f822f37a98dc379c1677416186147582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शरान्या सदरंगानी (फोटो सोर्स - सोशल मीडिया)
1/5
![क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई ऐसे पल देखने को मिले हैं जो सभी फैंस के लिए यादगार बन गए. हालांकि कभी किसी मैच के दौरान ऐसा नजारा शायद ही देखने को मिला हो जब एक मैच के दौरान पति गेंदबाजी कर रहा और पत्नी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाले. दरअसल यह अनोखा नजारा यूरोपियन क्रिकेट की टी10 लीग के दौरान देखने को मिला. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/f0d89b9880f1f63be4f4bbb93059d4670142e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
क्रिकेट के इतिहास में अभी तक कई ऐसे पल देखने को मिले हैं जो सभी फैंस के लिए यादगार बन गए. हालांकि कभी किसी मैच के दौरान ऐसा नजारा शायद ही देखने को मिला हो जब एक मैच के दौरान पति गेंदबाजी कर रहा और पत्नी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाले. दरअसल यह अनोखा नजारा यूरोपियन क्रिकेट की टी10 लीग के दौरान देखने को मिला. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
2/5
![विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला खिलाड़ी का नाम शरान्या सदारंगानी है और वह भारतीय मूल की हैं. शरान्या ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत से ही की थी और वह कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं जिसमें उनके साथ भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति भी थीं. शरान्या टी10 क्रिकेट लीग में पुरुषों के साथ खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/958c17edd8d1369a0f7f14eefb9854cf54559.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालने वाली महिला खिलाड़ी का नाम शरान्या सदारंगानी है और वह भारतीय मूल की हैं. शरान्या ने अपने क्रिकेट करियर की शुरुआत भारत से ही की थी और वह कर्नाटक अंडर-19 टीम का हिस्सा भी रह चुकी हैं जिसमें उनके साथ भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी वेदा कृष्णमूर्ति भी थीं. शरान्या टी10 क्रिकेट लीग में पुरुषों के साथ खेलने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी हैं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
3/5
![यूरोपियन क्रिकेट की टी10 लीग में महिला हो या पुरुष कोई भी खेल सकता है और शरान्या ने पुरुषों के साथ खेलते हुए नया इतिहास रच दिया. सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान जब शरान्या के पति फिन सदारंगानी जो एक खुद विकेटकीपर हैं उन्होंने जब गेंदबाजी करने का फैसला किया तो शरान्या ने उस समय विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को संभाला था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/e7583903594ca540405faa3f1af1aaff0e41d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूरोपियन क्रिकेट की टी10 लीग में महिला हो या पुरुष कोई भी खेल सकता है और शरान्या ने पुरुषों के साथ खेलते हुए नया इतिहास रच दिया. सेमीफाइनल मुकाबले के दौरान जब शरान्या के पति फिन सदारंगानी जो एक खुद विकेटकीपर हैं उन्होंने जब गेंदबाजी करने का फैसला किया तो शरान्या ने उस समय विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी को संभाला था. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
4/5
![शरान्या ने फिन के साथ लव मैरिज की थी और दोनों के बीच में प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है फिन ने शादी के बाद शरान्या का सरनेम अपनाया. शरान्या ने बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वह उस समय भी लड़कों के साथ खेलने वाली अकेली लड़की थीं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/d6402204c32789a0d4e54ff788d7cc92d0fd5.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शरान्या ने फिन के साथ लव मैरिज की थी और दोनों के बीच में प्यार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है फिन ने शादी के बाद शरान्या का सरनेम अपनाया. शरान्या ने बचपन में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था और वह उस समय भी लड़कों के साथ खेलने वाली अकेली लड़की थीं. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
5/5
![जब शरान्या ने मैच के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी तो उस एक ओवर में जब बल्लेबाज 3 बार गेंद खेलने में कामयाब नहीं हुआ तो बतौर विकेटकीपर उन्होंने काफी अच्छे से गेंद को लपका था. शरान्या के विकेटकीपिंग कौशल को देखकर उस मैच में कमेंटटर्स ने भी उनकी खूब तारीफ की थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/26/c839280a5407060dfc3ebbc86315d23e10edf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब शरान्या ने मैच के दौरान विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली थी तो उस एक ओवर में जब बल्लेबाज 3 बार गेंद खेलने में कामयाब नहीं हुआ तो बतौर विकेटकीपर उन्होंने काफी अच्छे से गेंद को लपका था. शरान्या के विकेटकीपिंग कौशल को देखकर उस मैच में कमेंटटर्स ने भी उनकी खूब तारीफ की थी. (फोटो सोर्स – सोशल मीडिया)
Published at : 26 Feb 2023 07:04 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)