Shardul Thakur Weddings: मिताली पारुलकर के साथ शादी के बंधन में बंधे शार्दुल ठाकुर, देखें फोटोज
Shardul Thakul and Mithali Prulkar Wedding: भारतीय टीम के स्टार आलराउंडर और ‘लॉर्ड’ के नाम से मशहूर शार्दुल ठाकुर शादी के बंधन में आज बंध गए हैं. उन्होंने अपनी अपनी बचपन की दोस्त मिताली पारुलकर से शादी कर ली है. शार्दुल ठाकुर और मिताली की शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीरों में उनकी और मिताली की जोड़ी काफी खूबसूरत लग रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appउनकी शादी से पहले इस जोड़ी की हल्दी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी. इन तस्वीरों में शार्दुल नाचते हुए भी नजर आएं थे. उन्होंने मराठी गाने झिंगाट पर जमकर डांस किया था.
शार्दुल और मिताली अच्छे दोस्त हैं और दोनों ने नवंबर 2021 में सगाई की थी. अपनी सगाई में शार्दुल ने जमकर डांस भी किया था, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था.
शार्दुल ठाकुर की शादी को खास बनाने के लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर पहुंचे. उन दोनों की भी तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. दोनों ने इस मौके पर काफी हैसिंग लग रहे थे.
शार्दुल ने अगस्त 2017 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. तब से लेकर अब तक वो टीम इंडिया के लिए कुल 8 टेस्ट, 34 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने गेंदबाज़ी में 27 विकेट चटकाए हैं और बल्लेबाज़ी करते हुए 254 रन बनाए हैं. इसके अलावा वनडे में वो अब तक कुल 50 विकेट चटका चुके हैं और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 298 रन बनाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में अब तक 33 सफलताएं शार्दुल के हाथ लगी हैं और बल्लेबाज़ी में उन्होंने 69 रन बनाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -