शोएब अख्तर ने की पुलवामा हमले की निंदा, साथ ही बोले, 'अपने पीएम के साथ खड़ा हूं'
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देश कोई भी पाकिस्तानी क्रिकेटर या एक्टर किसी तरह की बयानबाज़ी से किनारा किए हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबीती 14 तारीख को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में भारत ने अपने 40 सीआरपीएफ जवानों की जान गंवा दी.
इस मसले पर पहली बार पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने इसकी निंदा की है. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल से बात करते हुए अख्तर ने कहा कि हम हमले की निंदा करते हैं, लेकिन अपने देश के पीएम के साथ हैं.
शोएब ने कहा, ''हमारा काम क्रिकेट पर बात करना है ना कि राजनीति करना. हमें बतौर क्रिकेटर ऐसी कोशिशें करनी चाहिए, ऐसे पुल का काम करना चाहिए जिससे चीज़ें बिगड़ने की बजाए सुधरें.''
इसके साथ ही रावलपिंडी एक्सप्रेस नाम से मशहूर इस तेज़ गेंदबाज़ ने कहा, दोनों देशों को पुलवामा में हुए आतंकी हमले पर मिलकर बात करनी चाहिए तभी इसका कोई रास्ता निकल सकता है.
शोएब से पहले टीम इंडिया के कई दिग्गज हरभजन सिंह, सौरभ गांगुली और मोहम्मद अजहरुद्दीन जैसे खिलाड़ियों का कहना है कि पाकिस्तान के साथ वर्ल्ड कप में मैच का बॉयकॉट किया जाना चाहिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -