Shoaib & Sania: सानिया और शोएब में से किसकी है सबसे ज्यादा इनकम? जानें कहां-कहां से होती है करोड़ों की कमाई
पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक ने एक और शादी कर ली है. उन्होंने पाकिस्तानी एक्ट्रेस सना जावेद से निकाह किया है. यह उनकी तीसरी शादी है. इससे पहले वह साल 2002 में उन्होंने आयशा सिद्दकी से शादी की थी, फिर उन्होंने साल 2010 में भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा के साथ निकाह किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशोएब और सानिया के बीच पिछले दो साल से रिश्ते ठीक नहीं चल रहे थे. हालांकि एक वक्त था जब इन दोनों का प्यार इस कदर परवान चढ़ा था कि देश की सीमाएं भी छोटी पड़ गई थी. तब शोएब सीमा पार कर बारात लेकर आए थे.
एशियाई उपमहाद्वीप की सबसे बड़ी महिला टेनिस खिलाड़ी और इस उपमहाद्वीप के दिग्गज ऑलराउंडर में गिने जाने वाले शोएब मलिक के अब रास्ते अलग-अलग हो गए हैं. बड़े खेल सितारे होने के कारण इन दोनों के पास संपत्ति भी बेशुमार थी. तलाक के बाद इस संपत्ति का बंटवारा कैसा हुआ है या होगा, इस बार में तो आगे ही पता चलेगा. हालांकि कुछ संपत्तियां ऐसी हैं, जिन पर पहले से ही दोनों का अलग-अलग मालिकाना हक रहा है.
सानिया मिर्जा की कुल नेटवर्थ करीब 200 करोड़ रुपये के करीब आंकी जाती है. खेल के साथ ही सानिया एंडोर्समेंट से भी मोटी कमाई करती हैं. अब वह खेल में तो इतनी ज्यादा एक्टिव नहीं रही हैं लेकिन फिर भी उन्हें टेनिस से करीब 3 करोड़ रुपए सालाना कमाई होती है.
सानिया कई ब्रांड्स के लिए एड करती हैं. इससे उनकी सालाना कमाई भी 25 करोड़ रुपये तक हो जाती है. सानिया मिर्जा की अपनी एक टेनिस अकादमी भी है. सानिया का हैदराबाद में तो घर है ही, इसके साथ ही दुबई में भी उनका एक आलीशान बंगला है. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं. इनमें रेंज रोवर, मर्सिडीज बेंज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी गाड़ियां हैं.
शोएब मलिक की संपत्ति सानिया मिर्जा के लगभग बराबर ही है. शोएब की नेटवर्थ करीब 228 करोड़ रुपये है. शोएब भी टी20 फ्रेंचाइजी लीगों में खेलकर अच्छा पैसा कमाते हैं. वह कई ब्रांड्स का एंडोर्समेंट करते हैं और इवेंट्स में जाने के लिए भी पैसे लेते हैं. इनके पास भी लग्जरी गाड़ियों का अच्छा कलेक्शन है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -