SHOCKING: 'एमपी' के लिए खेले पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मौत!
भारतीय क्रिकेट में देश के लिए खेलने का सपना संजोए क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले रणजी खिलाड़ी की 36 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजी हां मध्यप्रदेश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर कपिल सेठ का हैपेटाइटिस बी बीमारी के कारण 2 जुलाई को छोटी सी उम्र में निधन हो गया.
मध्यप्रदेश के लिए साल 2000 में खेले एकमात्र फर्स्ट-क्लास मुकाबले में कपिल ने 10वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा था. उस मुकाबले में उन्होंने 4 ओवर गेंदबाज़ी भी की थी.
उस एकमात्र मुकाबले में अंकित श्रीवास्तव के साथ बेहतरीन साझेदारी कर कपिल ने टीम के स्कोर को 276/8 से 552/8 तक पहुंचाया. जिसके बाद मध्यप्रदेश की टीम ने विदर्भ के खिलाफ इस मैच को पारी और 176 रनों से जीत लिया.
कपिल दुनिया के उन 11 ग्यारह खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी एकमात्र फर्स्ट-क्लास पारी में शतक लगाया है.
कपिल ने एक लिस्ट ए मैच भी खेला जिसमें उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 5 ओवर गेंदबाज़ी कर 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -