डीविलियर्स का विकेट चटकाकर श्रेयस गोपाल को नहीं हुआ यकीन, दिया ऐसा रिएक्शन
राजस्थान रॉयल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 30 रनों से हराकर आईपीएल प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को ज़िंदा रखा है. बीते दिन राजस्थान ने बेंगलोर के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था. बेंगलोर का मजबूत बल्लेबाजी क्रम 19.2 ओवरों में सिर्फ 134 रनों पर ढेर हो गई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइसी के साथ बेंगलोर की प्लेऑफ में जाने की उम्मीदें खत्म हो गई हैं वहीं राजस्थान को अंतिम-4 में जगह बनाने के लिए बाकी टीमों के परिणाम पर निर्भर रहना पड़ेगा.
लेकिन इस मुकाबले में राजस्थान की जीत के सबसे बड़े हीरो रहे स्पिनर श्रेयस गोपाल. गोपाल ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 16 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जिसमें सबसे अहम विकेट रहा विस्फोटक बल्लेबाज़ एबी डीविलियर्स का.
लेकिन डीविलियर्स का विकेट चटकाने के बाद खुद गोपाल को भी इस पर यकीन नहीं हुआ.
दरअसल पारी के 13वें ओवर में गोपाल ने डीविलिर्स को आउट-साइड ऑफ गेंद फेंकी जो की गुगली थी. लेकिन डीविलियर्स इसे पढ़ने से चूक गए और विकेटकीपर हैनरिक क्लासेन ने उन्हें स्टंप करने में बिल्कुल भी देर नहीं की.
इस विकेट के बाद गोपाल का रिएक्शन देखने वाला था. वर्ल्ड क्रिकेट के सुपरहीरो और राजस्तान की जीत की राह के सबसे बड़े रोढ़े डीविलियर्स का विकेट चटकाना बहुत बड़ी बात थी.
बेंगलोर के सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई के आंकड़े को छू सके जिनमें से एक अब्राहम डिविलियर्स भी रहे. उन्होने 35 गेंदों में सात चौके और दो छक्कों की मदद से 53 रन बनाए जबकि पार्थिव पटेल ने 21 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 33 रन बनाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -