IND vs SA Test: विराट कोहली की जगह प्लेइंग इलेवन में होता यह खिलाड़ी, एक चूक से हुई गड़बड़
भारतीय क्रिकेट टीम जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच की पहली पारी में 202 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस मैच में कप्तान विराट कोहली नहीं खेल रहे हैं. कोहली की पीठ में दर्द है. इस वजह से उन्होंने आराम लिया है. कोहली के बाहर होने के बाद हनुमा विहारी को मौका दिया गया है. भारत की प्लेइंग इलेवन में हनुमा की जगह श्रेयस अय्यर हो सकते थे. लेकिन एक गड़बड़ की वजह से वे जोहान्सबर्ग टेस्ट में नहीं खेल सके. जबकि श्रेयस प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के प्रबल दावेदार थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअय्यर पेट में दर्द होने की वजह से सलेक्शन के लिए उपलब्ध नहीं थे. इस वजह से टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में हनुमा विहारी को शामिल किया गया. इस तरह श्रेयस जोहान्सबर्ग टेस्ट मैच में खेलने से चूक गए. अय्यर अगर हनुमा की जगह प्लेइंग इलेवन में होते तो शायद उनके लिए यह प्रभावी साबित होता.
श्रेयस अय्यर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में शतक जड़ा था. उन्होंने 105 रनों की पारी खेली थी. जबकि इसी टेस्ट में उन्होंने 65 रनों की पारी भी खेली थी. अय्यर का यह डेब्यू टेस्ट था और उन्होंने इसी मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया.
श्रेयस अय्यर भारतीय टीम में तो हैं, लेकिन वे प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बन पाए. उन्होंने अब तक खेले 2 टेस्ट मैचों में 202 रन बनाए हैं. अय्यर ने फर्स्ट क्लास मैचों की 96 पारियों में 4794 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 13 शतक और 24 अर्धशतक लगाए हैं.
युवा बैट्समैन अय्यर टैलेंटेड हैं. उन्होंने 32 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 580 रन बनाए हैं. जबकि 22 वनडे मैचों में 813 रन बना चुके हैं. अय्यर ने वनडे में एक शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. इसके अलावा वे आईपीएल कई मैचों में शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -