Photos: अब बच जाएगा श्रेयस अय्यर का करियर, शानदार सेंचुरी से ठोका टीम इंडिया में वापसी का दावा
रणजी ट्रॉफी 2024-25 में हुए मुंबई बनाम महाराष्ट्र मैच में श्रेयस अय्यर ने शानदार शतक लगाया है. उन्होंने 142 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रेयस अय्यर मुंबई के लिए नंबर-5 पर बैटिंग करने आए, जिन्होंने आयुष म्हात्रे के साथ मिलकर 200 रनों की पार्टनरशिप की. उन्होंने मुंबई को पहली पारी में 315 रनों की बढ़त दिलाई.
अय्यर ने 190 गेंद खेलते हुए 142 रन बनाए, जिनमें उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के भी लगाए. इस पारी के दम पर उन्होंने भारतीय टीम में वापसी का मजबूती दे दावा ठोका है.
यह श्रेयस अय्यर की फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में 14वीं सेंचुरी रही और साथ ही उन्होंने फर्स्ट-क्लास करियर में 6,000 रन भी पूरे कर लिए हैं.
श्रेयस अय्यर ने करीब 3 साल के लंबे इंतजार के बाद डोमेस्टिक क्रिकेट में कोई शतक अगाया है. यह शतक श्रेयस का मनोबल भी बढ़ाने का काम करेगा क्योंकि इससे पहले वो दिलीप ट्रॉफी की 6 पारियों में सिर्फ 154 रन बना पाए थे.
अय्यर को इसी साल डोमेस्टिक क्रिकेट ना खेलने के कारण BCCI ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट की लिस्ट से बाहर कर दिया था. इसलिए अय्यर को निजी तौर पर भी इस सेंचुरी की सख्त जरूरत थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -