IPL 2025: पंजाब किंग्स का कप्तान बनकर श्रेयस अय्यर ने किया कमाल, पहला मैच खेलते ही रच देंगे इतिहास
श्रेयस अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए पंजाब किंग्स का कप्तान बना दिया गया है. पंजाब ने अय्यर को आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपेय की कीमत में खरीदा था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपंजाब के कप्तान बनते ही अय्यर ने कमाल कर दिया और वह फ्रेंचाइजी के लिए पहला मुकाबला खेलते ही इतिहास रच देंगे. दरअसल अय्यर आईपीएल की तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे.
पिछले सीजन यानी 2024 के आईपीएल में अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की कप्तानी करते हुए नजर आए थे. उनकी की कप्तानी में केकेआर ने 2024 आईपीएल का खिताब जीता था.
बता दें कि अय्यर 2022 में कोलकाता नाइट राइडर्स का हिस्सा बने थे. फिर 2023 में इजंरी के चलते नहीं खेल सके थे. इसके बाद 2024 में वापसी करते हुए उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया.
गौरतलब है कि श्रेयस अय्यर ने 2015 में आईपीएल डेब्यू दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से किया था. अय्यर 2021 तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहे.
अय्यर दिल्ली कैपिटल्स की भी कमान संभाल चुके हैं. इस तरह वह आईपीएल की तीन अलग-अलग फ्रेंचाइजी की कमान संभालने वाले खिलाड़ी बनेंगे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -