25 साल के शुभमन गिल हैं करोड़ों की संपत्ति के मालिक, बेशुमार दौलत और लग्जरी गाड़ियों का है कलेक्शन
कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल की कुल संपत्ति करीब 34 करोड़ रुपए (करीब 4 मिलियन डॉलर) बताई जाती है. इस संपत्ति का मेन सोर्स उनका क्रिकेट करियर और बड़े ब्रांडों के साथ विज्ञापन सौदे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुभमन गिल की सालाना आय ₹10-12 करोड़ के बीच है, यह वार्षिक आय भारतीय क्रिकेट टीम अलग फॉर्मेट और आईपीएल में उनके प्रदर्शन से आती है. उन्हें बीसीसीआई से ग्रेड ए वेतन मिलता है.
आईपीएल में शुभमन गिल को गुजरात टाइटन्स ने 8 करोड़ रुपये में खरीदा था और अगले सीजन के लिए भी उन्हें इतनी ही रकम दी गई थी. आईपीएल की यह सैलरी उनकी कुल आय का एक बड़ा हिस्सा है.
क्रिकेट के अलावा गिल के पास नाइकी, जेबीएल और जिलेट जैसे बड़े ब्रांडों के साथ कई विज्ञापन सौदे हैं. उन्होंने भारतीय स्पाइडरमैन के कैरेक्टर के लिए आवाज भी दी है.
शुभमन गिल की लग्जरी लाइफस्टाइल उनके पंजाब स्थित आलीशान डिजाइनर घर और उनके कार कलेक्शन से जाहिर होती है. उनके पास रेंज रोवर एसयूवी, महिंद्रा थार और मर्सिडीज बेंज ई350 जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.
शुभमन गिल की सफलता और उनके अनेक इनकम सोर्स उनके क्रिकेट करियर की सफलता का सबूत हैं. उनकी बढ़ती संपत्ति और शानदार जीवनशैली से पता चलता है कि वे भारत के सबसे चमकते क्रिकेट सितारों में से एक हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -