Photos: शुभमन गिल का शानदार प्रदर्शन जारी, वेस्टइंडीज के बाद अब जिंबाब्वे सीरीज में बनाएं सबसे ज्यादा रन
भारतीय ओपनर शुभमन गिल ने जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 130 रनों की शानदार पारी खेली. यह इस युवा बल्लेबाज के करियर का पहला शतक है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशुभमन गिल इंटरनेशनल वनडे मैच में शतक लगाने वाले तीसरे सबसे कम उम्र के भारतीय बल्लेबाज हैं. उन्होंने 22 साल 348 दिन की उम्र में शतक जड़ा. वहीं, पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने 22 साल 41 दिन की उम्र में पहला वनडे शतक लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस शतकीय पारी के दौरान शुभमन गिल ने एक और रिकार्ड अपने नाम कर लिया. वह जिंबाब्वे के खिलाफ एक पारी में सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने इस मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर का रिकार्ड तोड़ा. सचिन तेंदुलकर ने साल 1998 में जिंबाब्वे के खिलाफ 127 रनों की पारी खेली थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल ने लगातार 2 वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा किया. जिंबाब्वे के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज में गिल ने 245 रन बनाए. वहीं, इससे पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में इस खिलाड़ी ने 205 रन बनाए. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल साल 2022 में सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं. इससे पहले ऋषभ पंत इस मामले में टॉप पर थे. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट में 125 रनों की पारी खेली थी. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
शुभमन गिल अब तक 9 इंटरनेशनल वनडे खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 4 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. हालांकि, इस मामले में नवजोत सिंह सिद्धू और श्रेयस अय्यर टॉप पर हैं. नवजोत सिंह सिद्धू और श्रेयस अय्यर ने अपने पहले 9 वनडे मैचों में 5 बार पचाल रनों का आंकड़ा पार किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -