Smriti Mandhana Century: स्मृति मंधाना ने विस्फोटक शतक के दम पर किया कारनामा, ऐसा करने वाली पहली एशियाई
भारतीय महिला टीम की स्टैंड इन कप्तान स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ चल रहे मैच में शतक जड़ दिया है. मंधाना का यह वनडे क्रिकेट में 10वां शतक है. इसके साथ मंधाना वनडे क्रिकेट में 10 शतक लगाने वाली पहली एशियाई और भारतीय खिलाड़ी बन गईं हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मृति मंधाना ने 98 वनडे मैचों में 10 शतक जड़े हैं. वह भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली महिला खिलाड़ी हैं. भारतीय महिला टीम के लिए दूसरी सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली खिलाड़ी मिताली राज हैं. मिताली राज ने 232 मैचों में 7 शतक लगाए हैं. मंधाना ने एशियाई खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा 9 शतक लगाने वाली चमारी अट्टापट्टू को पीछे छोड़ा है.
स्मृति मंधाना ने भारत की तरफ से वीमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 70 गेंदों में शतक जड़कर एक और रिकॉर्ड को इस मैच में ध्वस्त कर दिया. वनडे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में उनका चौथा स्थान है.
वीमेंस वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया की मेग लैंनिंग के नाम है. लैनिंग ने 103 मैचों में 15 शतक जड़े हैं.
न्यूजीलैंड की सुजी बेट्स 13 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड की टैमी ब्यूमोंट 168 मैचों में 13 शतकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं. इंग्लैंड की ही नैट साइवर ब्रंट इस लिस्ट में 114 मैचों में 9 शतक के साथ पांचवे स्थान पर हैं.
स्मृति मंधाना ने इस शतक के साथ अपने इस साल के फॉर्म को बरकरार रखा है. स्मृति जिस तरह से वनडे क्रिकेट में खेल रही हैं, कुछ समय में वह मेग लैनिंग का सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ सकती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -