Smriti Mandhana: T20I में नंबर-1 बल्लेबाज बनने के बेहद करीब हैं स्मृति मंधाना, ODI में भी हैं टॉप-10
भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना अपने टी20 इंटरनेशनल करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंच गई हैं. ताजा ICC रैंकिंग में उन्हें दूसरा स्थान मिला है. उनके कुल 731 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appस्मृति मंधाना ने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में संपन्न हुई तीन मैचों की टी20 सीरीज में 111 रन बनाए थे. इसी दमदार प्रदर्शन के आधार पर उन्हें नंबर-2 स्थान मिला है.
स्मृति अब T20I में नंबर-1 बनने के बेहद करीब हैं. वह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेथ मूनी से महज 12 अंक पीछे हैं. बेथ मूनी के 743 रेटिंग पॉइंट्स हैं.
स्मृति ने अपने करियर में 95 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं. इनमें उन्होंने 27.09 की बल्लेबाजी औसत और 122.63 के स्ट्राइक रेट से 2303 रन बनाए हैं.
स्मृति मंधाना टी20 के साथ-साथ वनडे में भी अपना जलवा बिखेर रही हैं. वनडे रैंकिंग में वह सातवें पायदान पर मौजूद हैं.
स्मृति ने अब तक अपने करियर में 75 वनडे मैचों में 2983 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका बल्लेबाजी औसत 43.23 और स्ट्राइक रेट 84.45 रहा है. वनडे में इनके नाम 5 शतक और 24 अर्धशतक दर्ज है.
भारत की इस सलामी बल्लेबाज ने टेस्ट क्रिकेट में अब तक 4 मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 46.42 की औसत से 325 रन जड़े हैं. टेस्ट में भी वह एक शतक जड़ चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -