अब तक इन टीमों ने जीता है टी20 विश्व कप का खिताब, लिस्ट में ऑस्ट्रेलिया का नहीं है नाम
क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 2004 में टी20 इंटरनेशनल की शुरुआत हुई थी. इसके तीन साल बाद पहला टी20 विश्व कप खेला गया था. दक्षिण अफ्रीका में 2007, इंग्लैंड में 2009, वेस्टइंडीज में 2010, श्रीलंका में 2012, बांग्लादेश में 2014 औऱ भारत में 2016 में इस टूर्नामेंट आयोजन हुआ है. भारतीय टीम ने जोहान्सबर्ग में पाकिस्तान को फाइनल में 5 रनों से हराकर पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2009 में दूसरी बार टी20 विश्व कप का आयोजन हुआ था. इस बार पाकिस्तान ने यूनिस खान की कप्तानी में फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 9 विकेट से हराकर खिताब पर कब्जा किया था.
2010 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन वेस्टइंडीज में हुआ था. इस बार इंग्लैंड ने फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर तीसरा टी20 वर्ल्ड कप जीता था.
2012 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन श्रीलंका में हुआ था. इस बार फाइनल मुकाबला वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेला गया था, जिसमें वेस्टइंडीज को जीत मिली थी. डैरेन सैमी की कप्तानी में पहली बार वेस्टइंडीज ने टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.
2014 में टी20 विश्व कप का आयोजन बांग्लादेश में हुआ था. इस बार भारत और श्रीलंका की टीमें फाइनल में पहुंची थीं. वहीं फाइनल में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और श्रीलंका ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी.
आखिरी बार टी20 विश्व कप 2016 में भारत में खेला गया था. इसके बाद 2020 में यह टूर्नामेंट कोरोना महामारी के कारण स्थगित कर दिया था. 2016 में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को कोलकाता में 4 विकेट से हराकर छठा टी20 वर्ल्ड कप जीता था. वेस्टइंडीज का यह दूसरा टी20 विश्व कप था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -