क्रिकेट के मैदान पर अब नहीं दिखेगा 360 डिग्री का खेल
बुधवार का दिन क्रिकेट प्रेमियों के लिए किसी सदमे से कम नहीं रहा. आईपीएल के एलिमिनेटर से पहले साउथ अफ्रीका के दिग्गज और महना बल्लेबाज एबी डिविलियर्स ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी. डिविलियर्स का यूं संन्यास लेना निश्चित रूप से क्रिकेट फैन्स के लिए किसी झटके से कम नहीं है वो भी विश्व कप से पहले.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिविलिर्स बचपन से ही खेल के प्रति काफी आकर्षित थे. क्रिकेट तो वो खेलते ही थे लेकिन दूसरे खेलों में भी उन्हें महारत हासिल थी. गोल्फ, रग्बी और टेनिस में उनकी गहरी रुची थी. क्रिकेट से पहले वो साउथ अफ्रीका के जुनियर हॉकी टीम के सदस्य थे. स्कूल स्विमिंग के 6 रिकॉर्ड उनके नाम हैं. उन्होंने देश के लिए अंडर-19 बैडमिंटन भी खेला. टेनिस में वो जुनियर डेविस कप खेल चुके थे. देश के जुनियर फुटबॉल टीम में भी उनका नाम आया था. यहां तक की एथलिटिक्स में उन्होंने मेडल जीता था.
2004 में टेस्ट और 2005 में वनडे डेब्यू करने वाले डिविलियर्स ने क्रिकेट के मैदान पर भी कई रिकॉर्ड अपने नाम किए. वनडे क्रिकेट में सबसे तेज - अर्द्धशतक(16 गेंद), शतक(31 गेंद) और 150 रन(64 गेंद) का रिकॉर्ड एबी के ही नाम है.
टी 20 क्रिकेट में उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बनाया तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज शतक का. आईसीसी की तरफ से उन्हें 2010,2014 और 2015 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया था.
डिविलियर्स के नाम टेस्ट क्रिकेट में डक पर आउट होने से पहले सबसे अधिक टेस्ट और सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है. 78 पारी में 2958 रन जोड़ने के बाद वो पहली बार बिना रन बनाए आउट हुए थे.
उन्होंने अपने देश के लिए 114 टेस्ट मैचों की 91 पारियों में 50.66 की औसत से 8765 रन बनाए हैं, जिसमें 22 शतक और 46 अर्धशतक शामिल हैं. टेस्ट में उनका सर्वोच्च स्कोर 278 है.
वहीं उन्होंने 228 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 53.50 की औसत से 9,577 रन बनाए हैं. वनडे में उनके नाम 25 शतक और 53 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में उनका सर्वाधिक स्कोर 176 रन है.
टी-20 में डिविलियर्स ने अपने देश के लिए 78 मैच खेले हैं और 1672 रन बनाए हैं. टी-20 में उन्होंने 26.12 की औसत से रन बनाए हैं. खेल के सबसे छोटे प्रारुप में उनके नाम 10 अर्धशतक हैं और नाबाद 79 उनका सर्वोच्च स्कोर है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -