इंग्लैंड का ऐसा प्रदर्शन देख 'डरे' सौरव गांगुली, बाद में ट्वीट भी कर दिए डिलीट
बेहतरीन फॉर्म में चल रहे जॉनी बेयरस्टो और एलेक्स हेल्स के शतकों की मदद से इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 242 रनों के बड़े अंतर से हराकर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमा लिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवनडे क्रिकेट इतिहास में ये ऑस्ट्रेलियाई टीम की सबसे बड़ी हार है. वहीं इंग्लैंड ने वनडे में अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की है.
लेकिन इस बड़े मुकाबले के दौरान कई दिग्गज़ों की नज़र मैच पर बनी रही. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली इंग्लैंड टीम का ऐसा प्रदर्शन देख डर गए. इतना नहीं उन्होंने एक बाद एक कई ट्वीट भी किए. हालांकि अगली सुबह उन्होंने इन ट्वीट्स को डिलीट भी कर दिया.
सौरव गांगुली ने सबसे पहले ट्वीट किया, 'इंग्लैंड में 50 ओवरों में 500 रन मुझे खेल की सेहत के लिहाज़ से डरा रहे हैं, खेल किस दिशा में जा रहा है. चाहे पिच और कंडीशन किस भी मिजाज़ की हों लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम ऐसी गेंदबाज़ी नहीं कर सकती. खासकर जहां से लिली, बैनॉयड और थॉम्सन जैसे गेंदबाज़ निकले हैं.'
इसके बाद एक और ट्वीट करते हुए दादा बोले, 'ऑस्ट्रेलिया ने मैक्ग्रा, वॉर्न, ली, मैकडेरमॉट और गिलेस्पी जैसे दिग्गज गेंदबाज़ दिए हैं. क्रिकेट के बने रहने के लिए अच्छी गेंदबाज़ी बहुत ज़रूरी है. लेकिन क्या क्रिकेट खत्म हो रहा है? उम्मीद करता हूं कि ऐसा नहीं है...क्योंकि ये बहुत टैलेंटिड और शानदार गेंदबाज़ हैं.'
इतना ही नहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ने मैच में प्रदर्शन देख यहां तक कह दिया कि शायद ये बुक क्रिकेट चल रहा है.
इसके साथ ही सौरव गांगुली ने ऑस्ट्रेलियन टीम को सलाह देते हुए कहा, 'जब मैक्ग्रा, ली और वॉर्न एक समय पर दोनों फॉर्मेट में खेल सकते हैं तो फिर हेज़लवुड और स्टार्क भी ऐसा कर सकते हैं.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -