PHOTO: भारतीय मूल के इस खिलाड़ी की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं, मां को मानने के लिए करनी पड़ा कथक डांस
भारतीय मूल के कई खिलाड़ी विदेशी टीमों के लिए भी वर्ल्ड क्रिकेट में खेलते हुए कई बार दिखाई दिए हैं. इसी में एक नाम दक्षिण अफ्रीकी टीम से खेलने वाले स्पिनर केशव महाराज का नाम शामिल है जिनकी लव स्टोरी भी काफी फिल्मी है. केशव को अपने प्रेमिका लेरिशा से शादी करने के लिए परिवार को मनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी थी. (फोटो सोर्स - /इंस्टाग्राम)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकेशव महाराज ने लेरिशा को लंबी डेटिंग के बाद उनसे शादी करने के फैसला किया था. इसके लिए उन्होंने अपनी परिवार की मंजूरी और उन्हें इसकी जानकारी देने के लिए अपनी मां के 50वें जन्मदिन के मौके को चुना था. इस दिन दोनों ने मिलकर कथक डांस किया था और फिर इसे देखकर उनकी मां को भी पूरी स्थिति का अंदाजा हो गया था. (फोटो सोर्स – केशव महाराज/इंस्टाग्राम)
केशव और लेरिशा की पहली मुलाकात को लेकर बात की जाए तो एक म्यूचुअल फ्रेंड के जरिए मिले थे. इसके बाद लगातार मिलना-जुलना जारी रहा और जल्द ही दोनों एक-दूसरे को पसंद भी करने लगे थे. (फोटो सोर्स – केशव महाराज/इंस्टाग्राम)
इसके बाद साल 2019 में केशव ने लेरिशा से सगाई तो कर ली लेकिन उन्हें शादी के लिए कोरोना महामारी की वजह से लगभग 3 साल तक इंतजार करना पड़ा. इसके बाद साल 2022 अप्रैल महीने में केशव ने शादी की. (फोटो सोर्स – केशव महाराज/इंस्टाग्राम)
लेरिशा को लेकर बात की जाए तो वह सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं. लेरिशा अक्सर अपने फोटो और डांस वीडियो को पोस्टर करती रहती हैं. भारतीय मूल की होने की वजह से लेरिशा को कथक डांस भी काफी बेहतर तरीके से आता है. (फोटो सोर्स - /इंस्टाग्राम)
केशव महाराज के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर बात की जाए तो उन्होंने अब तक साउथ अफ्रीकी टीम के लिए 48 टेस्ट, 27 वनडे और 25 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 155, वनडे में 29 और टी20 में 22 विकेट हासिल किए हैं. (फोटो सोर्स - /इंस्टाग्राम)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -