एक्सप्लोरर
चेन्नई सुपर किंग्स की चैम्पियन टीम का हिस्सा और दक्षिण अफ्रीका के स्टार एलबी मोर्केल ने लिया संन्यास

1/8

लगभग दो दशकों तक अपने देश और क्रिकेट को अपनी सेवाएं देने के बाद वर्ल्ड क्रिकेट के स्टाइलिश बल्लेबाज़ एलबी मोर्केल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का एलान कर दिया है.
2/8

एलबी मोर्कल ने साल 2004 में पहली बार दक्षिण अफ्रीका की जर्सी में वनडे क्रिकेट में देश का प्रतिनिधत्व किया. वनडे में उन्होंने देश के लिए 782 रन और 50 विकेट अपने नाम किए.
3/8

इतना ही नहीं वो इसके बाद साल 2005 में देश की टी20 टीम का हिस्सा बने. जहां उन्होंने 572 रन और 26 विकेट चटकाए. वहीं साल 2009 में उन्होंने देश के लिए एकमात्र टेस्ट मैच भी खेला.
4/8

अपने देश के लिए उन्होंने आखिरी टी20 मैच साल 2015 में खेला, जबकि वनडे क्रिकेट में उन्हें 2012 में आखिरी मौका मिला था.
5/8

एलबी मोर्कल को भारत में असली पहचान मिली आईपीएल से. जहां उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स से शुरुआत करते हुए लोकप्रियता हासिल की. वो साल 2008 से 2013 तक चेन्नई की चैम्पियन टीम का हिस्सा रहे.
6/8

इसके बाद वो आरसीबी और दिल्ली डेयरडेविल्स(दिल्ली कैपिटल्स) टीम का भी हिस्सा रहे.
7/8

इस 37 वर्षीय ऑल-राउंडर ने आईपीएल में कुल 91 मैचों में 974 रन बनाए, जबकि 85 विकेट भी अपने नाम किए.
8/8

फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में भी इस बल्लेबाज़ ने कई झंडे गाढ़े, उन्होंने 77 मैचों में 4000 से अधिक रन बनाए. जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ 204 रन भी रहा. वहीं उन्होंने यहां 203 विकेट भी अपने नाम किए.
Published at :
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


नयन कुमार झाराजनीतिक विश्लेषक
Opinion