Photos: चीयरलीडर से दिल लगा बैठा था क्रिकेट का यह दिग्गज खिलाड़ी, पढ़िए दिलचस्प लव स्टोरी
दक्षिण अफ्रीका के क्रिकेटर क्विंटन डी कॉक का करियर अब तक शानदार रहा है. उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ इंडियन प्रीमियर लीग में भी प्रभावी प्रदर्शन किया. डी कॉक आईपीएल में मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराजइर्स हैदराबाद के लिए खेल चुके हैं. डी कॉक के करियर के साथ-साथ उनकी निजी जिंदगी भी दिलचस्प रही है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडी कॉक ने साल 2016 में साशा हर्ले से शादी की थी. उनकी वाइफ साशा पहले चीयरलीडर थीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिका इन दोनों की पहली मुलाकात आईपीएल के एक मैच के दौरान हुई थी. डी कॉक साल 2012 में मुंबई इंडियंस का हिस्सा था. वे एक मैच के बाद साशा से मिले थे.
साशा को ट्रेवल करने का बहुत शौक है. वे डी कॉक के साथ अक्सर छुट्टियां मानने निकल जाती हैं. वे भारत में भी कई जगहों पर घूम चुकी हैं. साशा सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं. वे अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
साशा और डी कॉक की शादी काफी दिलचस्प रही थी. इन दोनों की शादी में करीबियों के साथ-साथ टीम के कुछ खिलाड़ियों को भी इनवाइट किया गया था.
साशा की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग काफी अच्छी है. उन्हें इंस्टाग्राम पर एक लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं. जबकि वे 1133 लोगों को फॉलो करती हैं. साशा अपनी बेटी के साथ अक्सर तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -