Photos: विमेंस प्रीमियर लीग में छाईं एयर फोर्स ऑफिसर, स्क्वाड्रन लीडर अपनी टीम के लिए झटक चुकी हैं सबसे ज्यादा विकेट
विमेंस प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपटिल्स की तेज गेंदबाज शिखा पांडेय अपनी टीम के लिए कमाल कर रही हैं. वह लीग में अपनी टीम के लिए अब तक सबसे सफल गेंदबाज साबित हुई हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशिखा पांडेय ने महिला आईपीएल 2023 में 5 मैच खेले हैं जिनमें 8 विकेट हासिल किए. ओवर ऑल रिकॉर्ड देखा जाए तो वह लीग में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली तीसरी गेंदबाज हैं.
विमेंस प्रीमियर लीग में शिखा पांडेय ने दो बार 3-3 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 23 रन देकर 3 विकेट आउट करना रहा है. उन्होंने 14.25 के स्ट्राइक रेट से लीग में विकेट झटके हैं.
इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाली शिखा पांडेय वायु सेना में कार्यरत हैं. वह एयर फोर्स में स्क्वाड्रन लीडर के पद पर तैनात हैं. इसके अलावा वह भारतीय महिला क्रिकेट की नियमित खिलाड़ी हैं.
साल 2014 में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली शिखा पांडेय ने भारत का तीनों प्रारूपों में प्रतिनिधित्व किया है. वह टीम इ्ंडिया के लिए 5 टेस्ट, 55 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेल चुकी हैं. वह टीम में ऑलराउंडर की हैसियत से खेलती हैं.
दिलीप सरदेसाई के बाद शिखा पांडेय गोवा की दूसरी क्रिकेटर हैं जो भारत के लिए खेल रही हैं. वह टीम इंडिया के लिए खेलने के अलावा गोवा विमेन, इंडिया ग्रीन विमेन और वेलोसिटी का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -