IN PHOTOS: सऊद शकील ने रिकार्ड दोहरा शतक जड़ अपने नाम किया कई बड़े रिकार्ड्स, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान के सऊद शकील ने श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट में जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया. इस खिलाड़ी ने 361 गेंदों पर 208 रनों की पारी खेली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेस्ट मैचों में श्रीलंकाई सरजमीं पर सऊद शकील दोहरा शतक बनाने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले किसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने टेस्ट मैचों में श्रीलंकाई सरजमीं पर यह कारनामा नहीं किया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इसके अलावा सऊद शकील पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैचों में दोहरा शतक बनाने वाले 23वें बल्लेबाज बन गए हैं. जबकि श्रीलंका में दोहरा शतक का आंकड़ा पार करने वाले पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस मैच की बात करें तो एक वक्त पाकिस्तानी टीम 101 रनों पर 5 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन सऊद शकील ने शानदार पारी खेलकर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
पाकिस्तान ने सऊद शकील की शानादार शतकीय पारी की बदौलत 461 रन बनाए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी में 312 रन बनाए थे. इस तरह पाकिस्तान को पहली पारी के आधार पर 149 रनों की बढ़त मिली. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -