IPL2017: आरसीबी और सनराइजर्स हैदराबाद के धमाकेदार मुकाबले में इन दिग्गजों पर होंगी सबकी निगाहें
संराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी शिखर धवन ने IPL में 113 मैच खेले हैं और 3082 रन बनाए हैं. आपको बता दें, शिखर ने अपने IPL करियर में 25 अर्धशतक लगाए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppRCB का सबसे धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल को माना जाता है और ये यूं ही नहीं है. गेल के आंकड़े उनके खेलने के तरीके की गवाही देते हैं. IPL में गेल ने अब तक 92 मैचों में 153 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 3426 रन बनाए हैं. आपको बता दें कि गेल को सिक्स मशीन कहा जाता है. IPL में गेल ने अब तक 251 छक्के लगाए हैं.
संराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर पर भी आज सबकी नजरे होंगी. उन्होंने अपने IPL के करियर में अब तक 100 मैच खेलें हैं, जिसमें उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से 3373 रन बनाए हैं. आप को बता दें, वार्नर ने 2 शतक भी अपने नाम किए हैं.
RCB की ओर से खेल रहे ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी शेन वॉटसन ने IPL में अब तक 94 मैच खेले हैं जिनमें 2551 रन बनाए हैं. वाटसन IPL में दो शतक भी बना चुके हैं.
IPL में युवराज सिंह ने अब तक 108 मैच खेलें हैं, जिनमें उन्होंने 2336 रन बनाए हैं. युवराज ने 10 अर्धशकत भी बनाया है. 83 युवराज का सर्वाधिक स्कोर रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -