Photos: बेहद खूबसूरत हैं एडेन मार्करम की वाइफ, जानें कैसे किया था प्यार का इजहार
साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज एडेन मार्करम आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. आईपीएल मैचों के दौरान एडेन मार्करम की वाइफ निकोल डेनिएला ओ'कॉनर को अकसर चीयर करते देखा जा सकता है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएडेन मार्करम और निकोल डेनिएला ओ'कॉनर की लव स्टोरी का आगाज साल 2012 में हुआ. उस वक्त दोनों हाई स्कूल में थे. दोनों कपल ने तकरीबन 11 सालों तक एक-दूसरे को डेट किया. इसके बाद 22 जुलाई 2023 को शादी हुई. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
निकोल डेनिएला ओ'कॉनर की शिक्षा साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड में हुई. हालांकि, उन्होंने अपने कॉलेज की पढ़ाई साउथ अफ्रीका में की. साथ ही निकोल डेनिएला ओ'कॉनर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
आईपीएल मैचों के अलावा साउथ अफ्रीका के मैचों में अकसर निकोल डेनिएला ओ'कॉनर को देखा जा सकता है. निकोल डेनिएला ओ'कॉनर अपने पति एडेन मार्करम को चीयर करती नजर आती हैं. इसके अलावा निकोल डेनिएला ओ'कॉनर को जानवरों से खासा लगाव है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
वहीं, इस सीजन आईपीएल में एडेन मार्करम का प्रदर्शन शानदार रहा है. एडेन मार्करम की टीम सनराइजर्स हैदराबाद 6 मैचों में 8 प्वॉइंट्स के साथ प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर काबिज है. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -