एक्सप्लोरर
Photos: फिल्मी है सूर्यकुमार यादव की लव स्टोरी, कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात, जानिए क्यों बल्लेबाज़ ने कहा विवादास्पद कहानी
Suryakumar Yadav Love Story: सूर्यकुमार यादव ने 2106 में देविशा शेट्टी से शादी की थी. शादी से पहले सूर्या ने लंबे वक़्त तक देविशा को डेट किया.
![Suryakumar Yadav Love Story: सूर्यकुमार यादव ने 2106 में देविशा शेट्टी से शादी की थी. शादी से पहले सूर्या ने लंबे वक़्त तक देविशा को डेट किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/e8f3b53f90c92d5082087dcb6035866a1679548490152582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्यकुमार यादव और देविशा शेट्टी
1/6
![भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 2021 में 31 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने डेब्यू से पहले उन्होंने क्रिकेट में काफी धमाल मचाया. फर्स्ट क्लास और आईपीएल मे सूर्या काफी चर्चित खिलाड़ी थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/2e003081412559e0f33d6e7ff37e1ffaa3614.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय स्टार बल्लेबाज़ सूर्यकुमार यादव ने 2021 में 31 साल की उम्र में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था. अपने डेब्यू से पहले उन्होंने क्रिकेट में काफी धमाल मचाया. फर्स्ट क्लास और आईपीएल मे सूर्या काफी चर्चित खिलाड़ी थे.
2/6
![सूर्या ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू से कुछ साल पहले देविशा शेट्टी से शादी की थी. सूर्या की वाइफ देविशा ने उनके अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में बहुत मदद की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और कहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी, आइए जानते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/b495c03a5d3b51cdb9e443c823982a0093126.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्या ने अपने इंटरनेशनल डेब्यू से कुछ साल पहले देविशा शेट्टी से शादी की थी. सूर्या की वाइफ देविशा ने उनके अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू में बहुत मदद की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों की पहली मुलाकात कैसे हुई थी और कहां से दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी, आइए जानते हैं.
3/6
![सूर्या ने यूट्यूब के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बात करते हुए कहा, “कॉलेज में किसी और लड़की के साथ बैठा हुई था और मैं दूसरी तरफ देख रहा था. वो मेरी पीछे से चलकर आ रही थी. मेरे दोस्त ने आवाज़ दी तो हमने पीछे मुड़कर देखा. मेरे दोस्त ने मुझे और साइड में किसी को हाय किया.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/736c887e3327496999c18e04252885dbc85ba.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्या ने यूट्यूब के शो ‘ब्रेकफास्ट विद चैंपियंस’ में अपनी लव स्टोरी के बारे में बताया था. उन्होंने बात करते हुए कहा, “कॉलेज में किसी और लड़की के साथ बैठा हुई था और मैं दूसरी तरफ देख रहा था. वो मेरी पीछे से चलकर आ रही थी. मेरे दोस्त ने आवाज़ दी तो हमने पीछे मुड़कर देखा. मेरे दोस्त ने मुझे और साइड में किसी को हाय किया.”
4/6
![सूर्या ने आगे बताया, “मैंने अपने दोस्त से पूछा कि ये तेरी फ्रेंड है क्या? बात को करा ही सकता है. हाय-हेल्लो, बाकी बाद में देख लेंगे. मैं गया, बातचीत की. 5 मिनट मे बात खत्म और वो चली गई. मेरे दोस्त ने मुझसे बोला कि तेरे बस का कुछ नहीं है. उस वक़्त बीबीएम बहुत चलता था.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/3658b5bc64ca75198336bd6d7f79b300a84f8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सूर्या ने आगे बताया, “मैंने अपने दोस्त से पूछा कि ये तेरी फ्रेंड है क्या? बात को करा ही सकता है. हाय-हेल्लो, बाकी बाद में देख लेंगे. मैं गया, बातचीत की. 5 मिनट मे बात खत्म और वो चली गई. मेरे दोस्त ने मुझसे बोला कि तेरे बस का कुछ नहीं है. उस वक़्त बीबीएम बहुत चलता था.”
5/6
![बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “मैं अपने दोस्त से कहा कि बीबीएम का पिन दिलवा दे, कहीं तो बात आगे बढ़े. मेरे दोस्त ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं. अगले दिन मैं फिर बीबीएम पर रिक्वेस्ट भेजे जा रहा हूं और उधर से कैंसल होती जा रही है. इसके बाद मैंने फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज दिया, फिर उधर स्वीकार हुआ.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/64fcfa392675a59252df5b1e9c1e2223d1a43.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बल्लेबाज़ ने आगे कहा, “मैं अपने दोस्त से कहा कि बीबीएम का पिन दिलवा दे, कहीं तो बात आगे बढ़े. मेरे दोस्त ने कहा कि मैं कोशिश करता हूं. अगले दिन मैं फिर बीबीएम पर रिक्वेस्ट भेजे जा रहा हूं और उधर से कैंसल होती जा रही है. इसके बाद मैंने फेसबुक पर रिक्वेस्ट भेज दिया, फिर उधर स्वीकार हुआ.”
6/6
![भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, “चांस तो है बॉस. फिर उसने पूछा कि क्या करते हो. मैंने छाती चौड़ी करके बताया कि मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलता हूं. मैंने सोचा कि ये अच्छा एंगल रहेगा, लेकिन उधर से साधारण रिप्लाई आए. इसके बाद हमने मिलकर बातचीत शुरू की. शुरू-शुरू में लड़ाई बहुत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे सीरियस हो गया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/23/5e12b2f05405f90997b94f5a45a26484d643c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
भारतीय बल्लेबाज़ ने कहा, “चांस तो है बॉस. फिर उसने पूछा कि क्या करते हो. मैंने छाती चौड़ी करके बताया कि मुंबई इंडियंस के लिए क्रिकेट खेलता हूं. मैंने सोचा कि ये अच्छा एंगल रहेगा, लेकिन उधर से साधारण रिप्लाई आए. इसके बाद हमने मिलकर बातचीत शुरू की. शुरू-शुरू में लड़ाई बहुत होती थी, लेकिन धीरे-धीरे सीरियस हो गया.
Published at : 23 Mar 2023 10:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion