T 20 World Cup: न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारत के ये पांच खिलाड़ी होंगे बेहद अहम, जानिए लिस्ट में कौन कौन है?
टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया रविवार को न्यूजीलैंड से होगा. टीम इंडिया दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में इस मुकाबले में जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी, क्योंकि टीम को पाकिस्तान के खिलाफ पहला मैच गंवाना पड़ा था. खास बात यह है कि न्यूजीलैंड को भी पहले मैच में पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज करने की कोशिश करेंगी. जो भी टीम इस मैच को हारेगी उसके लिए टूर्नामेंट में आगे का सफर बेहद मुश्किल हो जाएगा. हालांकि आगामी मुकाबले में भारत के इन पांच खिलाड़ियों पर नज़र रहेंगी. (तस्वीर: ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपाकिस्तान के खिलाफ हिटमैन रोहित शर्मा बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे. यही वजह रही कि भारत को खराब शुरुआत मिली और टीम को मैच गंवाना पड़ा. न्यूजीलैंड के खिलाफ रोहित शर्मा को बेहतरीन पारी खेलनी होगी, ताकि जीत दर्ज की जा सके. (तस्वीर: ट्विटर)
कप्तान विराट कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 57 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी, जिसकी बदौलत टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच पाई. इस मैच में विराट कोहली पहली बार पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्वकप में आउट हुए. न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली पर जीत का दारोमदार होगा. (तस्वीर: ट्विटर)
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पाकिस्तान के खिलाफ 39 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर सुर्खियां बटोरी थीं. हालांकि टीम मैच नहीं जीत सकी. ऐसे में पंत से न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतरीन पारी की उम्मीद है. (तस्वीर: ट्विटर)
स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए. उन्होंने 3 ओवर में 22 रन दिए थे. अगले मैच में जसप्रीत बुमराह का फॉर्म में वापस लौटना बेहद जरूरी है. अगर बुमराह बेहतर प्रदर्शन करेंगे तो टीम को जीत मिलने में आसानी होगी. (तस्वीर: ट्विटर)
टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने भी पाकिस्तान के खिलाफ गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम खिलाड़ी साबित हो सकते हैं. अगर वह गेंद और बल्ले से अच्छा प्रदर्शन कर सके, तो टीम के लिए काफी फायदेमंद रहेगा. (तस्वीर: ट्विटर)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -