T20 World Cup 2021: इन गेंदबाजों ने किया है T20 करियर की पहली गेंद पर विकेट लेने का कारनामा, भारत का ये महान प्लेयर भी शामिल
टी20 वर्ल्ड कप 2021 की शुरुआत हो गई है. आज हम आपको ऐसे प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैच की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट निकाला हैं. हम जिस नाम से इस खास लिस्ट की शुरुआत करने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे. जी हां इस लिस्ट में पहला नाम किसी और का नहीं बल्कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली का है. विराट कोहली ने 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टी20 पहली बार गेंदबाजी की थी. उन्होंने अपनी पहली ही गेंद पर इंग्लैंड के दिग्गज केविन पीटरसन को आउट किया था, इस मैच में कोहली ने 3 ओवर में 22 रन देकर 1 विकेट लिया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज माइकल कॉस्प्रोविच ये कारनामा करने वाले सबसे पहले गेंदबाज हैं. उन्होंने साल 2005 में टी20 मैच की अपनी पहली गेंद पर न्यूजीलैंड के कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को आउट किया था. इस तरह से टी20 क्रिकेट के इतिहास में अपने डेब्यू मैच की पहली गेंद पर विकेट लेने वाले कॉस्प्रोविच दुनिया के पहले गेंदबाज बने थे.
लॉकी फर्ग्यूसन का नाम आज के समय में दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार किया जाता है. हाल ही में समाप्त हुए IPL के फाइनल में भी फर्ग्यूसन ने टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे तेज गेंद डाली थी. इसके साथ ही उन्होंने अपने पहले इंटरनेशनल टी20 मैच की पहली गेंद पर विकेट निकालने का कारनामा भी किया है.
टीम इंडिया के लिए खेल चुके स्पिन गेंदबाज प्रज्ञान ओझा भी इस खास क्लब में शामिल हैं. उन्होंने साल 2009 में बांग्लादेश के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को धोनी के हाथों कैच आउट कराया था और अपनी पहली गेंद पर पहला विकेट लिया था. ओझा ने अपने इस पहले टी20 मैच में 21 रन 4 विकेट लिए थे.
तेज गेंदबाज शॉन टेट ने साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना टेस्ट डेब्यू किया था. अपने इस पहले मैच की पहली गेंद पर टेट ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाज जैमी हाउ को आउट किया था. हालांकि अपने पूरे करियर के दौरान ये तेज गेंदबाज लगातार चोटों के चलते परेशान रहा.
इस लिस्ट में एक नाम नेपाल के क्रिकेटर पारस खड़का का भी है. पारस ने हाल ही में क्रिकेट से संन्यास लिया है. ऑलराउंडर पारस खड़का ने हांगकांग में खेले गए टी20 इंटरनेशनल में अपने करियर की पहली ही गेंद पर विकेट लिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -