T20 World Cup 2021: विराट कोहली समेत इन बल्लेबाजों का रहा है टी20 वर्ल्ड कप में जलवा, बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कई बल्लेबाजों का जलवा रहा है. ये वो बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के अब तक खेले गए छह एडिशन में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने इस खास क्लब में पहले पायदान पर हैं वहीं टीम इंडिया के मौजूदा कप्तान विराट कोहली तेजी से इस रिकॉर्ड को अपने नाम करने की ओर बढ़ रहे हैं. इस लिस्ट में सबसे पहले श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने का नाम आता है. उनके नाम टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 1016 रन दर्ज हैं. इस टी20 वर्ल्ड कप में जयवर्धने को टीम का सलाहकार बनाया गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं. क्रिस गेल को टी-20 का सबसे विस्फोटक बल्लेबाज माना जाता है. टी-20 में सबसे ज्यादा छक्कों से लेकर सबसे ज्यादा रन इन सब रिकॉर्ड्स पर गेल का कब्जा है. टी-20 वर्ल्ड कप में भी वो 920 रनों के साथ इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर मौजूद हैं. इस साल वो जयवर्धने को पीछे छोड़ पहले नंबर पर काबिज हो सकते हैं.
श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 वर्ल्ड कप में 897 रन बनाए हैं. अपने दिलस्कूप के लिए फेमस दिलशान इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर काबिज हैं.
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के नाम फिलहाल टी20 वर्ल्ड कप में 777 रन हैं. लिस्ट में चौथे स्थान पर मौजूद कोहली इस साल यहां जयवर्धने को पीछे छोड़ नंबर वन पोजिशन हासिल कर सकते हैं.
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान एबी डिविलियर्स ने अपने करियर के दौरान टी20 वर्ल्ड कप में 717 रन बनाए. 'मिस्टर 360' के नाम से फेमस डिविलियर्स अब संन्यास ले चुके हैं. हालांकि फिलहाल के लिए वो इस लिस्ट में पांचवे स्थान पर मौजूद हैं.
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा टी20 वर्ल्ड कप में अब तक 673 रन बना चुके हैं. इस साल वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में कई पायदान आगे बढ़ सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -