T20 World Cup 2022: पाकिस्तान के 5 खिलाड़ी बिगाड़ सकते हैं टीम इंडिया का गेम, जानिए लिस्ट में कौन-कौन हैं शामिल
टीम इंडिया के लिए 23 अक्टूबर को सबसे बड़ा खतरा मोहम्मद रिजवान होंगे. रिजवान फिलहाल ICC T20I रैंकिंग में नंबर-1 बल्लेबाज हैं. वह बेहद जबरदस्त लय में भी हैं. पिछली 10 पारियों में वह 6 अर्धशतक जड़ चुके हैं. पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी काफी हद तक इन्हीं पर निर्भर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारत के खिलाफ मुकाबले में तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी भी टीम का हिस्सा होंगे. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इसी गेंदबाज ने भारत के बड़े विकेट निकालकर पाकिस्तान को जीत की राह दिखाई थी. ऑस्ट्रेलिया की तेज और उछाल भरी पिचों पर वह और ज्यादा कहर बरपा सकते हैं.
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ भी भारत के लिए बड़ी मुसीबत साबित हो सकते हैं. हारिस लगातार 150 किमी/घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकने में माहिर हैं. शाहीन की गैरमौजूदगी में यही खिलाड़ी पाकिस्तान का लीड गेंदबाज रहा है. एशिया कप 2022, इंग्लैंड सीरीज और हाल ही में संपन्न हुई ट्राई सीरीज में हारिस ने प्रभावी गेंदबाजी की है.
पाकिस्तान के स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज भी इस वक्त अच्छी लय में हैं. हाल ही में संपन्न हुई ट्राई सीरीज फाइनल में उनकी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के दम पर ही पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को पटखनी दी थी. एशिया कप 2022 के सुपर-4 मैच में भारत के खिलाफ यही खिलाड़ी पाकिस्तान की जीत का अहम किरदार रहा था.
कप्तान बाबर आजम फिलहाल अच्छी लय में नहीं है लेकिन अगर वह कुछ देर क्रीज पर टिक गए तो भारत के लिए बड़ी मुश्किल पैदा कर सकते हैं. बाबर फिलहाल टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में नंबर-3 पर काबिज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -