T20 WC 2022: ऑस्ट्रेलिया में खूब रन उगलता है विराट का बल्ला, जानें यहां कैसा रहा है भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ऑस्ट्रेलिया में फ्लॉप रहे हैं. यहां उन्होंने 6 टी20 मुकाबलों में महज 21.60 की बल्लेबाजी औसत से 108 रन बनाए हैं. उनका स्ट्राइक रटे भी महज 112 का रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में 9 टी20 मैच खेले हैं. यहां उन्होंने 25.85 की बल्लेबाजी औसत से 181 रन जड़े हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 131.15 रहा है.
विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा टी20 रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. यहां उन्होंने 11 मैचों में 451 रन जड़े हैं. इस दौरान उन्होंने 64.42 के लाजवाब बल्लेबाजी औसत और 144.55 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वह यहां 5 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
हार्दिक पांड्या ने ऑस्ट्रेलिया में 6 मैचों की 3 पारियों में 78 रन बनाए हैं. इस दौरान वह एक बार नाबाद भी लौटे हैं. यहां उनका बल्लेबाजी औसत 39 का रहा है. उन्होंने यहां 156 के धमाकेदार स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
दिनेश कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया में 4 टी20 मुकाबलों की 3 पारियों में 30 की औसत से 60 रन बनाए हैं. यहां कार्तिक ने भी 150+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं.
ऋषभ पंत को भी यहां 3 मैचों की 2 पारियों में हाथ आजमाने का मौका मिला है. पंत यहां केवल 10 की औसत और 117 के स्ट्राइक रेट से 20 रन बना पाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -