Photos: टी20 वर्ल्ड कप 2022 के 10 सबसे लंबे छक्के, इन बल्लेबाजों ने स्टेडियम के बाहर पहुंचाई गेंद
राइली रूसो- साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज राइली रूसो ने बांग्लादेश के खिलाफ 56 गेंदों पर 109 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने शाकिब अल हसन की गेंद पर 97 मीटर लंबा छक्का लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमार्कस स्टोइनिस- ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ 18 गेंदों पर ताबड़तोड़ 59 रन बनाए थे. उन्होंने अपनी इस पारी के दौरान महेश तीक्ष्णा की गेंद पर 97 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
इफ्तिखार अहमद- पाकिस्तान के इफ्तिखार अहमद ने भारत के 34 गेंदों पर 51 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. उन्होंने अपनी पारी के दौरान अक्षर पटेल की गेंद पर 97 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
माइकल जोन्स- स्कॉकलैंड के माइकल जोन्स ने क्वालीफाइंग राउंड के दौरान 98 मीटर लंबा छक्का जड़ा था. उन्होंने यह छक्का जोशुआ लिटिल की गेंद पर लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ऑरोन फिंच- ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ऑरोन फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में 102 मीटर लंबा छक्का लगाया था. कंगारू कप्तान ने यह छक्का ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
रोवमेन पॉवेल- वेस्टइंडीज के रोवमेन पॉवेल ने क्वालीफाइंग राउंड के दौरान जिम्बाव्बे के खिलाफ मैच में 104 मीटर लंबा छक्का लगाया था. उन्होंने यह छक्का ब्लेसिंग मुजरबानी की गेंद पर जड़ा था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
ओडियन स्मिथ- आयरलैंड के खिलाफ मैच में वेस्टइंडीज के ओडियन स्मिथ ने 106 मीटर लंबा छक्का लगाया था. ओडियन स्मिथ का यह छक्का स्टेडियम के बाहर चला गया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
जुनैज सिद्दिकी- यूएई के खिलाड़ी जुनैज सिद्दिकी ने श्रीलंका के खिलाफ मैच में इस टूर्नामेंट का सबसे लंबा छक्का जड़ा था. उन्होंने दुष्मंथा चमीरा की गेंद पर 109 मीटर लंबा छक्का लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मिचेश मार्श- आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच सुपर-12 राउंड का पहला मैच खेला गया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिचेल मार्श ने 97 मीटर लंबा छक्का लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
मार्कस स्टोइनिस- श्रीलंका के खिलाफ अपनी ताबड़तोड़ पारी के दौरान मार्कस स्टोइनिस ने 15वें ओवर में वनिंदू हसरंगा की गेंद पर 98 मीटर लंबा छक्का लगाया था. उन्होंने यह छक्का मिड ऑन के ऊपर लगाया था. (फोटो क्रेडिट- सोशल मीडिया)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -