Photos: टी20 वर्ल्ड कप के 10 बड़े चेहरे, इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान फिलहाल टी20 इंटरनेशनल रैंकिंग में टॉप पर काबिज हैं. पिछले साल की तरह इस साल भी इनके बल्ले से जमकर रन बरस रहे हैं. हाल ही में एशिया कप से लेकर इंग्लैंड सीरीज और अब न्यूजीलैंड-बांग्लादेश के खिलाफ ट्राई सीरीज में भी उनका बल्ला रन उगल रहा है. टी20 वर्ल्ड कप में निश्चित तौर पर रिजवान पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर टी20 क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में इस खिलाड़ी ने एक के बाद एक कई ताबड़तोड़ पारियां खेली थी. ऑस्ट्रेलिया को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताने में इनका अहम योगदान रहा था. इस बार भी इनसे खास उम्मीदें होंगी.
विराट कोहली ने एशिया कप से अपनी लय हासिल कर ली है. ढाई साल के बेरंग चल रहे कोहली इस वक्त दमदार फॉर्म में हैं. उन्होंने हाल ही में एक के बाद एक कई शानदार पारियां खेली हैं. ऐसे में कोहली पर इस बार खास नजरें रहने वाली हैं.
रोहित शर्मा T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इनके नाम टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का भी रिकॉर्ड है. रोहित आते ही ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. टी20 इंटरनेशनल में उनका स्ट्राइक रेट 140+ है.
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ICC टी20 रैंकिंग्स में तीसरे पायदान पर काबिज हैं. फिलहाल वह अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अपनी पारियों से लय में लौटने के संकेत दिए हैं. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ही अपनी टीम को सेमीफाइनल तक लेकर गए थे.
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर टी20 क्रिकेट में अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए पहचाने जाते हैं. IPL 2022 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे थे. फिलहाल बटलर अपनी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में नहीं हैं लेकिन अगर वह आगामी वार्म-अप मैचों में अपनी लय हासिल कर लेते हैं तो वह इस वर्ल्ड कप में विंध्वंसक साबित हो सकते हैं.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन पिछले काफी समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं. हालांकि बड़े टूर्नामेंट में वह जिस तरह अपनी टीम को गाइड करते हैं और अहम मौकों पर बड़ी पारियां खेलते हैं, उसे देखते हुए वह भी इस टी20 वर्ल्ड कप में फोकस में रहेंगे.
बांग्लादेश के ऑलराउंडर शाकिब अल हसन टी20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ी हैं. वह लंबे समय से टी20 इंटरनेशनल के टॉप-10 ऑलराउंडर्स में शामिल हैं. इनके नाम टी20 इंटरनेशनल में 2000 से ज्यादा रन और 120 से ज्यादा विकेट दर्ज हैं. वह इस बार बांग्लादेश के कप्तान भी हैं. बांग्लादेश की पूरी उम्मीदें इन्हीं के ईर्द-गिर्द रहने वाली हैं.
दुनियाभर की फ्रेंचाइजी क्रिकेट में तहलका मचा चुके अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान टी20 स्पेशलिस्ट गेंदबाज का तमगा हासिल कर चुके हैं. वह महज 71 टी20 इंटरनेशनल में 118 विकेट चटका चुके हैं. वह ऑस्ट्रेलिया में किस तरह अपनी गेंदों पर बल्लेबाजों को नचाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा.
दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा टी20 क्रिकेट में अपनी चालाकीभरी गेंदबाजी के लिए शुमार किए जाते हैं. वह पावरप्ले के दौरान शुरुआती सफलता दिलाने में आगे रहे हैं. मुश्किल परिस्थिति और अहम मोड़ पर वह अपनी काबिलियत दिखाने में कभी पीछे नहीं रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -