Photos: ऑस्ट्रेलिया को हराकर जमकर झूमे अफगान, जश्न की तस्वीरें देख आपका भी दिल हो जाएगा गदगद

अफगानिस्तान ने बड़ा उटलटफेर करते हुए टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 48वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. अफगानिस्तान ने 21 रनों से जीत दर्ज की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App
इस जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. जीत के बाद अफगानिस्तान के खिलाड़ियों की तस्वीरें सामने आई हैं.

इन तस्वीरों में अफगानी खिलाड़ियों के चेहरे पर एक अलग ही खुशी नज़र आ रही है. अफगानी खिलाड़ियों की यह तस्वीरें वाकई देखने लायक है.
मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 148 रन बोर्ड पर लगाए थे. टीम के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 4 चौके और 4 छक्कों की मदद से 60 रन बनाए.
फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को अफगानी गेंदबाज़ों ने 19.2 ओवर में 127 रनों पर ऑलआउट कर दिया था. ऑस्ट्रेलिया के लिए ग्लेन मैक्सवेल ने सबसे बड़ी पारी खेलते हुए 41 गेंदों में 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 59 रनों की पारी खेली थी.
मैक्सवेल के अलावा बाकी कोई भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ नहीं चल सका. मैक्सवेल के अलावा किसी भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ने 15 रनों का आंकड़ा भी पार नहीं किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -