Photos: टी20 वर्ल्ड कप में ये 5 टीम कर सकती हैं बड़े उलटफेर, भारत-पाकिस्तान समेत सभी को रहना होगा सावधान
टी20 वर्ल्ड कप 2024 टूर्नामेंट वेस्टइंडीज और अमेरिका में 1 जून (भारतीय समय 2 जून सुबह 6 बजे) से खेला जाना है. इस बार इस टूर्नामेंट के लीग स्टेज में 20 टीमें खेल रही हैं, जिसमें 10 बड़ी टीमें और 10 छोटी टीमें भी खेल रही हैं. इनमें से पांच ऐसी टीमें हैं, जिनसे सभी बड़ी टीमों को सतर्क रहने की जरूरत है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनीदरलैंड क्रिकेट टीम को कम आंकना बड़ी टीमों के लिए बहुत बड़ी गलती साबित हो सकती है. ऐसा इसलिए क्योंकि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के वार्मअप मैच नंबर 4 में नीदरलैंड का सामना श्रीलंका से हुआ. इस मैच में नीदरलैंड ने श्रीलंका को 20 रनों से हरा दिया.
स्कॉटलैंड नेशनल क्रिकेट टीम का यह छठा टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 में स्कॉटलैंड ने बांग्लादेश जैसी टीम को हराकर ग्रुप स्टेज में टॉप किया था. जिसकी बदौलत स्कॉटलैंड को सुपर 12 में एंट्री मिली थी
नामीबिया क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए तीन वार्मअप मैच खेले हैं. जिसमें से उसने दो मैच जीते हैं. टीम को वार्मअप मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. अपने पहले वार्मअप मैच में नामीबिया ने युगांडा को 5 विकेट से हराया था.
आयरलैंड क्रिकेट टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2009 में अच्छा प्रदर्शन किया था. तब ग्रुप स्टेज में आयरलैंड ने बांग्लादेश को हराकर सुपर 8 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की थी. इस हार के बाद बांग्लादेश सुपर 8 में जगह बनाए बिना ही टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो गया था.
नेपाल क्रिकेट टीम भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने वाली है. नेपाल का पहला मैच 4 जून को नीदरलैंड के खिलाफ है. टी20 मैचों में इस टीम के नाम एक खास रिकॉर्ड है. नेपाल क्रिकेट टीम एकमात्र ऐसी टीम है जो टी20 में 300 से अधिक रन बनाने में सफल रही है. यह रिकॉर्ड 27 सितंबर 2023 को मंगोलिया के खिलाफ बना था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -