NED vs NEP: अमेरिका के डलास में नेपाली फैंस ने जमाया माहौल, भारत-पाक मैच में भी नहीं उमड़ती ऐसी भीड़, देखें तस्वीरें
नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 7वां मुकाबला खेला गया. मैच में नेपाल की टीम भले ही हार गई हो, लेकिन टीम को सपोर्ट करने वाले फैंस ने सभी का दिल जीत लिया. नेपाली फैंस ने क्रिकेट को सपोर्ट करने का सही तरीका दुनिया को दिखा दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनेपाल का मैच देखने के लिए इतने नेपाली फैंस इकट्ठा थे, जितने शायद भारत-पाक मैच में नहीं होते हों. मुकाबला के लिए स्टेडियम से लेकर नेपाल की राजधानी काठमांडू पूरी तरह फैंस से भरी हुई थी.
नेपाल फैंस की कई तस्वीरें अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने शेयर कीं. इन तस्वीरों में फैंस का जमावड़ा देखते ही बन रहा है.
मुकाबला डलास के ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में खेला गया था. मैच को देखने के लिए पूरा स्टेडियम नेपाली फैंस से भरा हुआ था.
इसके अलावा काठमांडू से सामने आई तस्वीरें भी हैरान कर देने वाली हैं. काठमांडू में नेपाल और नीदरलैंड्स के बीच खेला गया मुकाबला देखने के लिए नेपाल की जनता बड़ी तादात में इकट्ठा हुई.
बता दें कि मुकाबले में नेपाल को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. पहले बैटिंग करते हुए नेपाल 19.2 ओवर में 106 रनों पर ऑलआउट हो गई थी. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड्स ने 18.4 ओवर में 4 विकेट पर जीत दर्ज कर ली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -