T20I Records: टी20 इंटरनेशनल में इन बल्लेबाजों ने लगाए हैं सबसे ज्यादा शतक, लिस्ट में इतने भारतीय शामिल
टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं. रोहित के नाम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में सर्वाधिक 4 शतक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appन्यूजीलैंड के बल्लेबाज कॉलिन मुनरो (Colin Munro) टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं. अब तक वे इस फॉर्मेट में 3 शतक लगा चुके हैं.
ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में कॉलिन मुनरो के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. मैक्सवेल के बल्ले से अब तक 3 शतक निकले हैं.
टीम इंडिया के केएल राहुल (KL Rahul) भी टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. राहुल क्रिकेट के हर फॉर्मेट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में राहुल के बल्ले से 2 शतक निकले हैं.
वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल (Chris Gayle) ने साल 2007 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहला शतक लगाया था. गेल को शानदार बल्लेबाजी के लिए 'यूनिवर्स बॉस' कहा जाता है. क्रिस गेल के नाम टी20 अंतरराष्ट्रीय में 2 शतक हैं.
न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) टी20 के सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार हैं. गुप्टिल के नाम इस फॉर्मेट में दो शतक दर्ज हैं. वे लंबे समय से टी20 क्रिकेट में तहलका मचा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज आरोन फिंच (Aaron Finch) भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 विश्व कप का खिताब जीता. फिंच टी20 क्रिकेट में 2 शतक लगा चुके हैं.
न्यूजीलैंड के पूर्व खिलाड़ी ब्रैंडन मैकुलम (Brendon Mccullum) अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए दुनियाभर में जाने जातेे थे. मैकुलम के नाम T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतक दर्ज हैं.
वेस्टइंडीज के खिलाड़ी एविन लुईस (Evin Lewis) टी20 क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ियों में शुमार हैं. वे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 2 शतक लगा चुके हैं. उनके नाम कई अनोखे रिकॉर्ड दर्ज हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -