टेस्ट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे बल्लेबाज बने टेलर
अनुभवी मध्यक्रम बल्लेबाज रॉस टेलर टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन बनाने वाले न्यूजीलैंड के दूसरे और दुनिया के 51वें बल्लेबाज बन गए हैं
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटेलर ने यहां सेडन पार्क स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन यह उपलब्धि हासिल की
35 वर्षीय टेलर ने अपनी 169वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया और पारी के मामले में उन्होंने न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान स्टीफन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 189 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी
टेलर ने न्यूजीलैंड के लिए अब तक 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें उसने 7022 रन बनाए हैं. इसमें 19 शतक और 32 अर्धशतक शामिल हैं.
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ फिलहाल इस सूची में सबसे ऊपर हैं. उनके नाम टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड है.
तीसरे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 134 इनिंग्स में 7000 टेस्ट रन पूरे किए हैं.
सहवाग के बाद इस लिस्ट में सचिन 136, गैरी सोबर्स 138, कुमार संगाकार 138, और विराट कोहली ने 138 इनिंग्स में ये मुकाम हासिल किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -