Photos: टीम इंडिया की जीत की खुशी में जश्न में डूबा देश, पागलों की तरह नाचे फैंस, देखें तस्वीरें
भारत की टी20 विश्व कप 2024 में खिताबी जीत के बाद फैंस ने जमकर जश्न मनाया. टीम इंडिया ने फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. भारत की जीत के साथ ही विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से संन्यास का ऐलान भी कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया इस टी20 विश्व कप में एक भी मैच नहीं हारी. उसने फाइनल में पहले बैटिंग करते हुए 176 रन बनाए. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 169 रन ही बना सकी. भारत के लिए विराट कोहली ने बैटिंग में दम दिखाया. वहीं जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने बॉलिंग में कमाल किया.
भारत की जीत के बाद पूरे देश में जश्न मनाया गया. मुंबई, दिल्ली, बैंगलोर, कानपुर और पटना समेत देश के अधिकतर हिस्सों में पटाखे जलाए गए.
फैंस रात भर सड़कों पर नाचे हैं. ढोल भी बजाया गया. टीम इंडिया के फैंस की जश्न की कुछ तस्वीरें आईसीसी ने भी शेयर की हैं.
भारत की जीत के बाद फैंस तिरंगा लेकर नाचते हुए दिखे. सोशल मीडिया पर कई तरह की तस्वीरें सामने आई हैं.
टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में खिताब जीता है. भारत इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुंचा था. लेकिन यहां उसे ऑस्ट्रेलिया ने हरा दिया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -