Virat Kohli-Rohit Sharma Salary: कोहली और रोहित में से किसे मिलती है ज्यादा सैलरी? दोनों में इतने करोड़ का है फासला
भारतीय क्रिकेट टीम सीमित ओवरों और टेस्ट के फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तानों के साथ खेलेगी. सीमित ओवरों की कप्तानी जहां रोहित शर्मा के हाथों में है तो टेस्ट टीम का नेतृत्व विराट कोहली कर रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appरोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी संभाली है. वहीं वनडे की कप्तानी वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज से संभालेंगे. ये दोनों दिग्गज भारतीय क्रिकेट की ताकत हैं और बीसीसीआई के साथ आईपीएल की फ्रेंचाइजी भी इनपर अच्छी खासी रकम खर्च करती हैं.
कोहली और रोहित बीसीसीआई की सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में ग्रेड ए प्लस में आते हैं. दोनों को सालाना 7 करोड़ रुपये मिलते हैं.
बीसीसीआई के अलावा इन्हें आईपीएल से भी मोटी रकम मिलती है. इन दोनों स्टार खिलाड़ियों को उनकी फ्रेंचाइजी करोड़ों रुपये देती हैं.
बीसीसीआई से तो इन दोनों को तो 7-7 करोड़ रकम मिलती है, लेकिन आईपीएल में इन्हें मिलनी वाली सैलरी में अंतर है. रोहित को मुंबई इंडियंस ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. तो वहीं आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा दे चुके कोहली को 15 करोड़ में रिटेन किया गया है.
रोहित मुंबई इंडियंस के कप्तान हैं. रोहित शर्मा को 2013 के सीजन के बीच में ही कप्तानी सौंपी गई थी. उनके नेतृत्व में मुंबई चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है. मुंबई ने रोहित की कप्तानी में 2015, 2017, 2019 औऱ 2020 की ट्रॉफी अपने नाम की थी.
वहीं कोहली 2013 से 2021 तक आरसीबी के कप्तान रहे. हालांकि वह एक बार भी अपनी टीम को चैंपियन नहीं बना पाए. टीम 2021 के सीजन में एलिमिनेटर तक पहुंची थी. कोहली की कप्तानी में आरसीबी 2016 के सीजन में फाइनल में पहुंची थी, जहां उसे सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों हार मिली थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -