Team India Future Stars: टीम इंडिया के लिए इस साल डेब्यू करने वाले ये 4 खिलाड़ी बन सकते हैं 'फ्यूचर स्टार'
साल 2021 टीम इंडिया के लिए कई मामलों में अच्छा रहा है. इस साल भारतीय क्रिकेट टीम में कई बदलाव भी देखने को मिले हैं. इसके साथ-साथ टीम में कई नए खिलाड़ियों की एंट्री भी हुई. इस भारत के लिए ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, देवदत्त पडिक्कल और वेंकटेश अय्यर ने इंटरनेशनल डेब्यू किया. ये खिलाड़ी टीम इंडिया के फ्यूचर के स्टार बन सकते हैं. इशान किशन विकेटकीपर होने के साथ-साथ अच्छ बैट्समैन भी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईशान किशन ने मार्च 2021 में टी20 मैच से इंटरनेशनल डेब्यू किया. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मैच खेला था. इसके बाद जुलाई 2021 में श्रीलंका के खिलाफ करियर का पहला इंटरनेशनल वनडे मैच खेला. ईशान अब तक 2 वनडे और 5 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होंने एक-एक अर्धशतक भी लगाया है. ईशान आईपीएल में कई बार अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. ये भारत के उभरते सितारे हैं. (फोटो - BCCI)
ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के फ्यूचर स्टार हो सकते हैं. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ कोलम्बो में जुलाई 2021 में पदार्पण टी20 इंटरनेशनल मैच खेला. हालांकि अभी तक वह 2 ही मैच खेल सके. वे आईपीएल में भी अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं. अब तक केले 62 टी20 मुकाबलों में 2070 रन बना चुके हैं.
देवदत्त पडिक्कल ने श्रीलंका के कोलम्बो में जुलाई 2021 में इंटरनेशनल डेब्यू मैच खेला. हालांकि इस दौरे के बाद अभी तक उन्हें वापसी का मौका नहीं मिला है. देवदत्त ने आईपीएल में 2020 के सीजन से डेब्यू किया था. अब तक वे 29 मैचों में 884 रन बना चुके हैं.
ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर आने वाले में सबकी निगाहें होंगी. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ नवंबर 2021 में डेब्यू इंटरनेशनल टी20 मैच खेला. इससे पहले वे घरेलू मैचों में अपनी छाप छोड़ चुके हैं. वेंकटेश ने लिस्ट ए के 30 मैचों में 1228 रन बनाए हैं और 19 विकेट भी लिए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -