Photo: रोहित-द्रविड़ ने प्रधानमंत्री मोदी के हाथों में सौंपी ट्रॉफी, चैंपियंस ने जीता देश का दिल
टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीतकर भारत लौटी टीम इंडिया से सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुलाकात की. पूरी भारतीय टीम प्रधानमंत्री आवास 7-लोक कल्याण मार्ग पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय खिलाड़ी के साथ पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़, बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी थे.
भारतीय टीम जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंची, तो पूर्व हेड कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी सौंपी.
इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पूरी टीम इंडिया की ग्रुप फोटो हुई. इसमें बीसीसीआई सचिव जय शाह और अध्यक्ष रोजर बिन्नी भी शामिल थे
प्रधानमंत्री आवास पर काफी हल्का माहौल था. खिलाड़ी काफी खुश नजर आए. इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खिलाड़ियों से बात की और टूर्नामनेट के दौरान उनके अनुभव के बारे में पूछा.
आपको बता दें कि चैंपियन भारतीय टीम 4 जुलाई की सुबह बारबाडोस से विशेष विमान से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंची. इसके बाद उसी दिन शाम 5 बजे मुंबई में भारतीय टीम का विजय जुलूस निकाला जाएगा और शाम 7 बजे वानखेड़े स्टेडियम में टीम इंडिया का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -