तस्वीरों में देखें टीम इंडिया का प्रैक्टिस सेशन, 24 फरवरी को है पहला मुकाबला
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मैच लखनऊ में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारतीय टीम सोमवार रात को लखनऊ पहुंची थी. अगली सुबह ही टीम इंडिया सीधे इकाना क्रिकेट स्टेडियम में नजर आई.
मंगलवार के दिन भारतीय खिलाड़ियों का अभ्यास सत्र काफी लंबा चला. इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ गेम प्लानिंग करते भी नजर आए.
अपने डेब्यू मैच में मैन ऑफ दी मैच रहे रवि बिश्नोई ने मैदान पर जमकर पसीना बहाया.
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा की भी वापसी हो गयी है. उन्होंने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों का जमकर अभ्यास किया.
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा भी इस दौरान बड़ी हिट लगाने का अभ्यास करते नजर आए.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज में विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी शामिल नहीं हैं. ऐसे में श्रेयस अय्यर के पास खुद को साबित करने का बड़ा मौका होगा.
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, इशान किशन, श्रेयस अय्यर, वेंकटेश अय्यर, दीपक हुड्डा, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, संजू सैमसन, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव और आवेश खान. (सूर्यकुमार यादव और दीपक चाहर चोट के चलते बाहर हो गए हैं.)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -