IND vs SA: उमरान मलिक से देर तक चली राहुल द्रविड़ की बातचीत, डेब्यू की संभावना बढ़ी
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू हो रही है. टीम इंडिया ने इसके लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सोमवार को टीम इंडिया का पहला प्रैक्टिस सेशन रहा. यहां हार्दिक पांड्या को छोड़कर लगभग पूरी स्क्वाड नजर आई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभ्यास सत्र के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ काफी देर तक उमरान मलिक से बातचीत करते देखे गए. इससे यह उम्मीद लगाई जा रही है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 में ही उमरान मलिक को इंटरनेशनल डेब्यू का मौका मिल सकता है.
कोच राहुल द्रविड़ युवा तेज गेंदबाज आवेश खान को भी कुछ खास टिप्स देते दिखाई दिए.
करीब तीन साल बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे दिनेश कार्तिक युवा खिलाड़ियों के साथ मस्ती-मजाक करते नजर आए.
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और उमरान मलिक भी किसी बात पर मुस्कुराते दिखाई दिए.
इस दौरान फुर्सत के कुछ पलों में खिलाड़ी एक-दूसरे के साथ बातचीत करते भी दिखाई दिए. पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी इस बार टीम इंडिया कि स्क्वाड का हिस्सा बनाया गया है. इस IPL में उन्होंने डेथ ओवर्स में दमदार गेंदबाजी की थी.
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज के लिए केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं. सोमवार को वह देर तक बल्लेबाजी अभ्यास करते दिखाई दिए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -