IND vs ENG: इंग्लिश टीम के खिलाफ अभ्यास मैच से पहले जमकर प्रैक्टिस कर रही टीम इंडिया, देखिए तस्वीरें
विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले 20 जुलाई से काउंटी चैंपियनशिप इलेवन के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेलेगी. इसके लिए टीम ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. कप्तान कोहली बल्लेबाजी की प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया के लिए ओपनिंग रोहित शर्मा करेंगे. रोहित की कोशिश होगी कि भारतीय टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई जाए, ताकि बड़ा स्कोर खड़ा किया जा सके. वह भी लगातार प्रैक्टिस में जुटे हुए हैं.
चेतेश्वर पुजारा पिछले लंबे समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ उन्हें खुद को साबित करने की जरूरत है. अगर वे लय में लौटते हैं, तो टीम के लिए काफी अच्छा संकेत होगा.
शुभमन गिल ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम की ओपनिंग की थी. लेकिन अब वे चोटिल होकर सीरीज से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह केएल राहुल ओपनिंग करते नजर आ सकते हैं. इन दिनों केएल राहुल मैदान पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इंग्लैंड दौरे पर इशांत शर्मा टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहली बार में उनका प्रदर्शन ठीक रहा था, लेकिन दूसरी पारी में वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए. अब वे इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के लिए जमकर गेंदबाजी की प्रैक्टिस कर रहे हैं.
इशांत शर्मा के साथ मोहम्मद शमी इंग्लैंड दौरे पर टीम के लिए काफी अहम गेंदबाज हैं. शमी की कोशिश रहेगी कि वे इंग्लैंड के खिलाफ धारदार गेंदबाजी कर सकें.
मोहम्मद सिराज को डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह नहीं मिली थी, जिसके बाद कई दिग्गजों ने इसको कोहली की भारी भूल बताया था. ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है और टीम में सिराज को मौका मिल सकता है.
रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में इंग्लिश काउंटी चैंपियशिप में सरे की तरफ से खेलते हुए मैच की दूसरी पारी में 6 विकेट चटककार यह साफ कर दिया है कि वे आगामी सीरीज में इंग्लैंड के लिए मुसीबत बन सकते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -