Bumrah-Sanjana at Man United: 'स्टार कपल' बुमराह और संजना हॉलिडे ब्रेक पर पहुंचे ब्रिटेन, Manchester United के ग्राउंड से पोस्ट की खास तस्वीरें
टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत (Jasprit Bumrah) की टीम मुंबई इंडियंस (MI) का इस साल आईपीएल (IPL) का सफर लीग राउंड में ही खत्म हो गया था. बुमराह फिलहाल अपनी पत्नी संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) के साथ ब्रिटेन में छोटे से हॉलिडे ब्रेक पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूएई (UAE) में जल्द शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले बुमराह अपनी पत्नी संजना गणेशन के साथ मैंचेस्टर (Manchester) में ये छुट्टियां मना रहे हैं. संजना भी IPL 2021 की ब्रॉडकास्ट टीम का हिस्सा थीं.
बुमराह अपनी पत्नी संजना के साथ इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में शामिल दुनिया के नामचीन क्लब मैंचेस्टर यूनाइटेड (Manchester United) के होम ग्राउंड में पहुंचे थे. थीएटर ऑफ ड्रीम्स (Theatre of Dreams) के नाम से मशहूर ये ब्रिटेन का सबसे बड़ा स्टेडियम है. क्लब ने अपने इंस्टाग्राम पर बुमराह की फोटो के साथ उनका यहां वेलकम किया. मैंचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी पोस्ट में लिखा, जसप्रीत, आप को ओल्ड ट्रैफर्ड में देखकर बहुत खुशी हुई.
इस विजिट के दौरान भारत के स्टार तेज गेंदबाज को मैंचेस्टर यूनाइटेड ने अपनी टीम जर्सी भी गिफ्ट की. इस जर्सी के पीछे 93 का अंक दर्ज था. जो कि टीम इंडिया के लिए बुमराह की जर्सी का नंबर है.
जसप्रीत बुमराह ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इस शानदार स्वागत के लिए मैंचेस्टर यूनाइटेड क्लब का शुक्रिया अदा किया. अपनी पोस्ट में बुमराह ने लिखा, मैचेस्टर यूनाइटेड, आपकी मेहमाननवाजी के लिए शुक्रिया. थीएटर ऑफ ड्रीम्स में आज का ये दिन बेहद शानदार गुजरा.
बुमराह और संजना दोनों को क्रिकेट के अलावा दूसरे स्पोर्ट्स से भी बेहद लगाव है. बुमराह हाल ही में यहां इंग्लैंड के ख़िलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज के दौरान भी यूरो मैच देखने स्टेडियम पहुंचे थे. उस समय भी उनकी पत्नी संजना गणेशन उनके साथ यहां आई थीं. ये कपल अक्सर सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करते रहते हैं.
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने इस साल मार्च में गोवा में स्पोर्ट्स प्रेजेंटर संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) संग शादी की थी. इंग्लैंड में 2019 विश्व कप के दौरान दोनों की बातचीत शुरू हुई और चीजें बदल गईं. देखते ही देखते पहले दोस्ती और फिर प्यार परवान चढ़ गया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -