Photos: रोहित शर्मा के बाद कौन होगा टीम इंडिया का टेस्ट कप्तान? रेस में ये चार खिलाड़ी सबसे आगे
टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. भारतीय टीम को इस हार के बाद आलोचना का सामना करना पड़ा. रोहित शर्मा की कप्तानी पर भी सवाल उठे. रोहित करीब 36 साल के हो चुके हैं. वे कुछ साल और खेलेंगे. लेकिन इसके बाद भारत की टेस्ट कप्तानी का विकल्प फिलहाल तैयार नहीं दिख रहा है. हालांकि इस रेस में कुछ खिलाड़ी आगे चल रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appटीम इंडिया के युवा खिलाड़ी ऋषभ पंत कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में 2271 रन बनाए हैं. पंत ने इस दौरान 5 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं. वे आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर चुके हैं. पंत को भारत के अगले टेस्ट कप्तान के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. फिलहाल वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं.
युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपने प्रदर्शन से खुद को स्थापित कर लिया है. वे टीम इंडिया के लिए 16 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान दो शतक और चार अर्धशतक लगाए हैं. शुभमन को भी कप्तानी के विकल्प के रूप में देखा जा सकता है. लेकिन अभी उन्हें और ज्यादा अनुभव की जरूरत है.
भारतीय टीम के प्रतिभाशाली बल्लेबाज श्रेयस अय्यर चोट की वजह से बाहर हैं. उन्होंने अब तक 10 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान 666 रन बनाए हैं. अय्यर एक तक और 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. वे भारत के लिए टेस्ट कप्तान का अच्छा विकल्प हो सकते हैं.
भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह कप्तानी का अच्छा विकल्प हो सकते हैं. उन्होंने 30 टेस्ट मैच खेलते हुए 128 विकेट झटके हैं. बुमराह 29 साल के हैं और उनमें अभी काफी क्रिकेट बाकी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -