Virat Kohli: वनडे में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं विराट कोहली, देखें पिछले 14 मैचों के आंकड़े
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में 51 रनों की पारी खेली. कोहली शानदार लय में दिख रहे थे. उनकी बल्लेबाजी को देखकर लगा था वह शतक का सूखा खत्म कर देंगे. लेकिन हुआ वही जो पिछले 2 साल से ज्यादा समय से चल रहा है. कोहली एक बार फिर अर्धशतक जमाने के बाद पवेलियन लौट गए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविराट कोहली के बल्ले से शतक निकले 24 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. उन्होंने नवंबर 2019 में आखिरी सेंचुरी बनाई थी. हालांकि इसके बाद कोहली ने कई अर्धशतकीय पारियां खेली हैं. कोहली के बल्ले से शतक भले ही ना निकला हो लेकिन वह वनडे में गजब के फॉर्म में चल रहे हैं.
विराट कोहली ने पिछले 14 वनडे मुकाबले में 9 अर्धशतक बनाए हैं. इन 9 अर्धशतक में से 5 पिछले 6 मुकाबलों में आए हैं. क्योंकि उन्होंने शतक नहीं लगाया है तो फैंस को लगता है कि वह आउट ऑफ फॉर्म हैं, लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर पाने के बावजूद वह बेहतरीन काम कर रहे हैं.
कोहली की पिछली 14 पारियों पर नजर डालें तो ये 85, 16, 78, 80, 51, 15, 9, 21, 89, 63, 56, 66, 7, 51 रन की रही हैं.
विराट कोहली ने अब तक 255 वनडे मैच खेले हैं. उन्होंने 246 पारियों में 59.03 की औसत से 12 हजार 220 रन बनाए हैं. कोहली के नाम 43 शतक और 63 अर्धशतक हैं.
कोहली विदेश में वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी बन गए हैं. उन्होंने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में ये उपलब्धि हासिल की. कोहली ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को इस मामले में पीछे छोड़ा.
कोहली ने विदेशी धरती पर 108 मैचों में 5108 रन बनाए हैं. वहीं सचिन ने 147 मैचों में 5065 रन बनाए थे. विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सौरव गांगुली और राहुल द्रविड़ से आगे निकल गए हैं.
कोहली ने 28 मुकाबलों में 1338 रन बनाए हैं. गांगुली ने 29 मैचों में 1313 रन बनाए थे. द्रविड़ के नाम 36 मैचों में 1309 रन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -